logo-image

लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन नियमों में हो सकता है बदलाव

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक आज है. सीएम योगी की अध्यक्षता में 11 बजे यह बैठक लोकभवन में आयोजित की जाएगी. कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है.

Updated on: 02 Jul 2019, 11:12 AM

लखनऊ:

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक आज है. सीएम योगी की अध्यक्षता में 11 बजे यह बैठक लोकभवन में आयोजित की जाएगी. कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है. विभागों के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव को आज कैबिनेट बैठक में पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- जया प्रदा पर फिर आपत्तिजनक बयान देकर फंसे आजम खान, FIR दर्ज

93 विभाग को घटाकर 44 विभाग करने के प्रस्ताव को आज मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी. निर्वाचन विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में खर्च किए गए 100 करोड़ से अधिक बजट की जानकारी देने से संबंधित प्रस्ताव भी आज कैबिनेट में हो सकता है पेश.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की आज की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 2 जुलाई 2019

गृह विभाग के जनरल रूल्स (क्रिमिनल)- 1977 के अध्याय-4 के नियम-21 में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव पर भी आज कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर. धारा 122 के तहत अलग-अलग अदालतों में अलग-अलग केस नंबर एलॉट होने से संबंधित संशोधन प्रस्ताव पेश हो सकता है.