logo-image

उत्तर प्रदेश में आज होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक स्थगित

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक मंगलवार को स्थगित कर दी गई. सूचना विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

Updated on: 29 Oct 2019, 12:35 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक मंगलवार को स्थगित कर दी गई. सूचना विभाग ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि बैठक के स्थगित होने का कारण नहीं बताया गया है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम के बाद भैयादूज के मौके पर आज कैबिनेट बैठक की थी. इसमें कई नीतिगत प्रस्तावों पर निर्णय की संभावना थी.

यह भी पढ़ें- बिजली बिल नहीं भरते हैं नेता और अधिकारी, अब ऊर्जा मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

सूत्रों के मुताबिक आज एसिड अटैक और भीड़ की हिंसा के शिकार पीड़ितों को मुआवजे की 25 फीसदी धनराशि तत्काल मुहैया कराने को लेकर प्रस्ताव पर मुहर लग सकती थी. इसके साथ ही धान खरीद को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते थे.

यह भी पढ़ें- वाराणसी: लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस पर हमला, देखें VIDEO

22 अक्टूबर को हुई योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में 13 अहम फैसलों पर मुहर लगी थी. जिसमें से एक फिल्म 'सांड की आंख' को टैक्स फ्री करने का भी आदेश था. इसके अलावा कैबिनेट ने सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय नियमावली 1996 में संशोधन किया है.