योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट बैठक आज, किसानों को मिल सकता है कर्ज माफी का तोहफा

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार को होगी। इस बैठक में बीजेपी के मैनिफेस्टो में किये गये वायदे के अनुसार किसानों की कर्ज माफी पर फैसला लिया जा सकता है।

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार को होगी। इस बैठक में बीजेपी के मैनिफेस्टो में किये गये वायदे के अनुसार किसानों की कर्ज माफी पर फैसला लिया जा सकता है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट बैठक आज, किसानों को मिल सकता है कर्ज माफी का तोहफा

लोगों की फरियाद सुनते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंगलवार को होगी। इस बैठक में बीजेपी के मैनिफेस्टो में किये गये वायदे के अनुसार किसानों की कर्ज माफी पर फैसला लिया जा सकता है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, छोटे और मझोले वर्ग के किसानों का कर्ज माफ कर सकती है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 4 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की पहली बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है।

केशव के मुताबिक, 'बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें इस बैठक में पूरा करने की कोशिश की जाएगी। इनमें किसानों के कर्ज से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है।'

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार किसानों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और इस संबंध में रूपरेखा तैयार की जा रही है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कई रैलियों में यह दावा किया था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों की कर्जमाफी पर फैसला ले लिया जाएगा।

और पढ़ें: साध्वी प्राची के बोल, 'योगी आदित्यनाथ ने यूपी को पाकिस्तान बनने से बचा लिया'

माना जा रहा था कि पीएम मोदी की इसी वायदे के चलते योगी सरकार कैबिनेट की बैठक बुलाने में समय ले रही थी। आपको बता दें की नई सरकार के 19 मार्च को सत्ता संभालने के बाद मंत्रिमंडल की कई अनौपचारिक बैठकें हुईं, लेकिन कोई आधिकारिक बैठक नहीं हुई है।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले, अयोध्या विवाद बातचीत से सुलझाया जाए

उत्तर प्रदेश में छोटे-मझौले किसानों की संख्या करीब दो करोड़ के आसपास है। इन पर लगभग 63 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। मंगलवार को शास्त्री भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों के कर्ज माफी पर फैसला लिया जा सकता है।

साथ कैबिनेट की पहली बैठक में अवैध बूचड़खानों के रेग्यूलेशन और बुंदेलखंड को मदद देने के उपायों पर भी फैसला लिया जा सकता है।

और पढ़ें: नीतीश कुमार बोले, बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन बने

और पढ़ें: जब क्रिकेट छोड़ महेंद्र सिंह धोनी बन गए ऑयल कंपनी के CEO, दफ्तर जा कर किया अपना काम

HIGHLIGHTS

  • योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार को
  • किसानों की कर्ज माफी पर लिया जा सकता है फैसला, पीएम मोदी ने किया था वादा
  • बैठक में अवैध बूचड़खानों के रेग्यूलेशन पर भी लिया जा सकता है फैसला

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Farm Loan Waiver Cabinet
Advertisment