युवाओं के लिए योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, प्रति महीने दिए जाएंगे 2500 रुपये

उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप पूरी होने के बाद युवाओं के रोजगार की व्यवस्था भी सरकार करेगी. इसके लिए एक एचआर (मानव संसाधन) सेल भी बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप पूरी होने के बाद युवाओं के रोजगार की व्यवस्था भी सरकार करेगी. इसके लिए एक एचआर (मानव संसाधन) सेल भी बनाया जाएगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
युवाओं के लिए योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, प्रति महीने दिए जाएंगे 2500 रुपये

योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान, प्रति महीने दिए जाएंगे 2500 रुपये( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि इस वर्ष एक इंटर्नशिप स्कीम लाई जाएगी, जिसमें इंटर्नशिप करने वाले नौजवान को मानदेय के तौर पर हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को श्रम और सेवा योजन विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप स्कीम के तहत 10वीं, 12वीं और स्नातक करने वाले नौजवानों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा. इसमें छह महीने और साल भर की इंटर्नशिप में 1500 रुपये केंद्र सरकार और 1,000 रुपये प्रदेश सरकार देगी. इंटर्नशिप पूरी होने के बाद युवाओं के रोजगार की व्यवस्था भी सरकार करेगी. इसके लिए एक एचआर (मानव संसाधन) सेल भी बनाया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः UP: पाकिस्तान से आए 25 हिंदू परिवारों को बसाने का भाजपा विधायक का प्रस्ताव

योगी ने कहा, 'प्रदेश में पुलिस में 20 फीसदी बालिकाओं को अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाएगा, जिससे प्रदेश की सुरक्षा में उनका बड़ा योगदान हो सके. हमारा प्रयास है कि प्रदेश की प्रत्येक तहसील के अंदर एक आईटीआई और कौशल विकास केंद्र खोला जाए जो नौजवानों को उनके हुनर का एक मंच दे सके.'

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में किया था. यह एक्सपो भारत के शौर्य, पराक्रम और सैन्य इतिहास के गौरवशाली क्षणों से जुड़ने का अवसर था. जिसमें 70 देशों के रक्षामंत्री, डिफेंस चीफ और राजदूतों ने शामिल होकर यह साबित किया है कि रक्षा के क्षेत्र में अब भारत आयातक ही नहीं, निर्यातक भी बनेगा. जिसका केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश होगा.'

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर में सोने का बनेगा गर्भगृह! महावीर मंदिर ट्रस्ट ने भेजा 2 करोड़ का चेक

उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए देश-विदेश की कई कंपनियों ने एमओयू पर साइन किए हैं. इससे उत्तर प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा और लगभग पांच लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार प्राप्त होगा.

Source : IANS

Yogi Adityanath Uttar Pradesh gorakhpur
      
Advertisment