मंगलवार सुबह लखनऊ से प्रयागराज जा रहे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) को उत्तर प्रदेश पुलिस(up police) ने लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow airport) पर रोक लिया. घटना के बाद सदन में भी अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने का मामला गूंजा और सपा नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जताई है. इसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अपनी अराजक गतिविधियों से बाज आना चाहिए, प्रयागराज में कुंभ चल रहा है और 10 दिन पहले खुद अखिलेश यादव कुंभ गए थे वहां पर दर्शन करके और संगम में स्नान करके आए हैं.
यह भी पढ़ें-लखनऊ : प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर तैयार करेंगे जीत की रोडमैप
सीएम योगी ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने प्रशासन से इस मामले में अनुरोध किया था श्री अखिलेश यादव अगर इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में आते हैं तो तमाम छात्र संगठनों के बीच वैमनस्यता बढ़ेगा, वहां पर हिंसक झड़प हो सकती है और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है. व्यापक आगजनी और तोड़फोड़ भी हो सकती है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुरोध किया था साथ ही वहां कुंभ का बहुत बड़ा आयोजन है जहां लगभग रोज 25 -30 लाख लोग जा रहे है, वहां खतरा हो सकता है, अब तक कुम्भ का सफल आयोजन हो रहा है, विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर ही अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया है.
Source : News Nation Bureau