/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/12/Yogi-Adityanath-and-akhilesh-yadav-76-5-19.jpg)
सदन में भी अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने का मामला गूंजा
मंगलवार सुबह लखनऊ से प्रयागराज जा रहे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) को उत्तर प्रदेश पुलिस(up police) ने लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow airport) पर रोक लिया. घटना के बाद सदन में भी अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने का मामला गूंजा और सपा नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जताई है. इसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अपनी अराजक गतिविधियों से बाज आना चाहिए, प्रयागराज में कुंभ चल रहा है और 10 दिन पहले खुद अखिलेश यादव कुंभ गए थे वहां पर दर्शन करके और संगम में स्नान करके आए हैं.
यह भी पढ़ें-लखनऊ : प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर तैयार करेंगे जीत की रोडमैप
सीएम योगी ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने प्रशासन से इस मामले में अनुरोध किया था श्री अखिलेश यादव अगर इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में आते हैं तो तमाम छात्र संगठनों के बीच वैमनस्यता बढ़ेगा, वहां पर हिंसक झड़प हो सकती है और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है. व्यापक आगजनी और तोड़फोड़ भी हो सकती है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुरोध किया था साथ ही वहां कुंभ का बहुत बड़ा आयोजन है जहां लगभग रोज 25 -30 लाख लोग जा रहे है, वहां खतरा हो सकता है, अब तक कुम्भ का सफल आयोजन हो रहा है, विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर ही अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया है.
Allahabad University Registrar had yesterday written to Personal Secretary of Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav, informing him that politicians are not allowed in university programmes. pic.twitter.com/q0dawWB8kp
— ANI UP (@ANINewsUP) February 12, 2019
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है मंगलवार सुबह लखनऊ से प्रयागराज जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक लिया. अखिलेश यादव लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया. अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने टि्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार मेरे एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इतना डर रही है कि मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका जा रहा है.
Source : News Nation Bureau