/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/02/cm-yogi-in-noida-78.jpg)
yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 40वां स्थापना दिवस मना रही है. बीजेपी नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस संकट काल में बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर मेरा भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सभी स्व-अनुशासित भाव से स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पूर्णतः अनुपालन करें. इसके साथ ही अपने घर व आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
वैश्विक महामारी के इस संकट काल में @BJP4India के स्थापना दिवस पर मेरा भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सभी स्व-अनुशासित भाव से स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पूर्णतः अनुपालन करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2020
इसके साथ ही अपने घर व आस-पास के लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें- Good News: नोएडा में रविवार को एक भी कोरोना केस नहीं मिला, 8 मरीज पूरी तरह ठीक
कोरोना योद्धा के लिए करें आभार प्रकट
सीएम योगी ने कहा कि अंत्योदय, एकात्म मानववाद, राष्ट्रवाद व मां भारती की सेवा को अपना ध्येय बनाकर चलने वाली बीजेपी ने भारतीय राजनीति में शुचिता, सुशासन एवं समानता के सिद्धांतों को स्थापित करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है. भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को असंख्य शुभकामनाएं दीं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर मैं सभी कार्यकर्ताओं से Covid-19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने और हमारे स्वास्थ्य के लिए घंटे काम करने वालों का उत्साहवर्धन व आभार प्रकट करने का अनुरोध करता हूं.
बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुआ था
बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुआ था. स्थापना भारतीय जनता पार्टी का मूल श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में निर्मित भारतीय जनसंघ है. 1977 में आपातकाल की समाप्ति के बाद जनता पार्टी के निर्माण हेतु जनसंघ अन्य दलों के साथ विलय हो गया. तीन वर्षों तक सरकार चलाने के बाद 1980 में जनता पार्टी विघटित हो गई और पूर्व जनसंघ के पदचिह्नों को पुनर्संयोजित करते हुये भारतीय जनता पार्टी का निर्माण किया गया. यद्यपि शुरुआत में पार्टी असफल रही और 1984 के आम चुनावों में केवल दो लोकसभा सीटें जीतने में सफल रही.