टाटा कंपनी के सहयोग से बने अस्पताल का नोएडा में CM योगी शनिवार को करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 39 में बने 420 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पुलिस कश्मिनरेट के प्रकता एवं पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ल ने इसकी जानकारी दी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 39 में बने 420 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पुलिस कश्मिनरेट के प्रकता एवं पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ल ने इसकी जानकारी दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 39 में बने 420 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पुलिस कश्मिनरेट के प्रकता एवं पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ल ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे हवाई मार्ग से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे जहां से वह सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद करीब 10:30 बजे सेक्टर 128 स्थित कोविड-19 के लिए बनाए गए एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री वहीं पर कोविड-19 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद वहीं से वह गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है.

Source : Bhasha

HOSPITAL Yogi Adityanath Lucknow Uttar Pradesh
Advertisment