यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के आग्रह पर कान्हा उपवन गोशाला पहुंचे। गौशाला में योगी ने गायों को गुड और चारा खिलाया। आपको बता दे कि ये गोशाला लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में हैं, इस गोशाला को अपर्णा यादव का एक एनजीओ ही चलाता है।
गौशाला भ्रमण के दौरान योगी ने अधिकारियों को गायों के रख रखाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए, और हर जिले में उस तरह की गौशालाओं के निर्माण की बात कही।
और पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले मीट कारोबारी, जल्द खत्म हो सकती है हड़ताल
योगी के इस दोरे को लेकर राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं। जब इसको लेकर अपर्णा यादव से जब सवाल किया गया कि क्या वह बीजेपी ज्वाइन करने वाली हैं तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसका जवाब वक्त देगा। अपर्णा के इस उत्तर से इस बात को लेकर और अधीक कयास लगने लगे हैं कि क्या अपर्णा और प्रतीक बीजेपी में शामिल होने का मन बना रहे हैं।
आपको बता दे कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद मुलायम सिंह की छोटी बहू व बेटे प्रतीक यादव योगी से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाउस गए थे, राजनीति गलियारों में इसके अलग की कयास लगाए जा रहे हैं।
Source : News Nation Bureau