उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर जाएंगे। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को होर्डिग और बैनर से पाट दिया है। स्वागत के लिए जगह जगह गेट बनाए गए हैं।
पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, वहीं प्रशासन भी सीएम के प्रथम आगमन को लेकर कमर कस चुका है। टूटी हुई सड़कों की मरम्मत की गई है। नालियों में फॉगिंग, फुटपाथों और अन्य जगह रंगाई पुताई कराई गई है।
बीजेपी के क्षेत्रीय प्रवक्ता सतेंद्र सिन्हा का कहना है कि सीएम यहां आएंगे। पूरा शहर दीपावली मनाएगा। एयरपोर्ट से लेकर एमपी कॉलेज तक पूरे रास्ते में पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओ और आम आदमी में गजब उत्साह देखा जा रहा है।
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के बूचड़खाने बैन फैसले पर मोहम्मद कैफ बोले, 'यूपी में टुंडे मिले या नहीं लेकिन गुंडे ना मिले'
Source : News Nation Bureau