गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी गोरखपुर से सांसद हैं, हालांकि 19 सितंबर से पहले उन्हें ये पद छोड़ना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी गोरखपुर से सांसद हैं, हालांकि 19 सितंबर से पहले उन्हें ये पद छोड़ना होगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गोरखपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि शनिवार को गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में ही इस बात के संकेत मिल गए थे, जब विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री विधान परिषद में नहीं जाएंगे। वह सांसद की सीट छोड़ेंगे, फिर विधानसभा चुनाव लड़कर जीतेंगे।

Advertisment

बता दें कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अभी गोरखपुर से सांसद हैं, हालांकि 19 सितंबर से पहले उन्हें ये पद छोड़ना होगा। शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री विधान परिषद के सदस्य बनेंगे। लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि वो चुनाव लड़कर विधानसभा के ही सदस्य बनेंगे।

फिलहाल मुख्यमंत्री योगी के लिए गोरखपुर में ही विधानसभा की सीट तलाशी जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सीएम योगी जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, उस सीट को छोड़ने वाले विधायक को गोरखपुर से सांसद का टिकट दिया जा सकता है। हालांकि इस बात की अबी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि 6 महीने के अंदर मुख्यमंत्री विधान परिषद या विधानसभा के सदस्य नहीं बने तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।

यूपी: 10वीं में पास सभी छात्राओं को योगी सरकार देगी 10 हजार का नकद ईनाम

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गोरखपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अभी गोरखपुर से सांसद हैं
  • 19 सितंबर से पहले उन्हें सीएम पद छोड़ना होगा

Source : New State Bureau

Assembly Election gorakhpur Yogi Adityanath UP
Advertisment