/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/18/yogi-new-67.jpg)
yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायकों को कोरोना वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार के अभियान में सहयोग करने का निर्देश देने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया. सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने मायावती को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है और राजनीतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर देश की इस लड़ाई में सहभागी बनने वाले सभी महानुभावों, सुधिजनों एवं संगठनों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस लड़ाई में सहभागी बनें.
1.देशभर में कोरोनावायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रु अतिजरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें
— Mayawati (@Mayawati) April 3, 2020
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों-पार्षदों से एक-एक करोड़ रुपये और एक माह का वेतन दान करने की अपील की
मायावती ने अपने विधायकों से की ये अपील
गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि देशभर में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर उत्तर प्रदेश के बसपा विधायकों से अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम एक-एक करोड़ रुपये अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें. बसपा के अन्य सदस्य भी अपने पड़ोसियों का मानवीय आधार पर ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें- PM मोदी-CM योगी पर अश्लील टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डॉलर का उचित इस्तेमाल करें
साथ ही मायावती ने केन्द्र सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डॉलर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करें, ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके. जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें. मायावती के इस आह्वान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए देश एकजुट होकर काम कर रहा है. देश की एकता ही कोरोना जैसे बीमारी को हराने काम करेगी.