योगी आदित्यनाथ बोले- लॉकडाउन 2.0 को कड़ाई से करेंगे लागू, किसी ने तोड़ा, तो उसकी खैर नहीं

पीएम मोदी के इस फैसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन का पालन पूरी मजबूती के साथ करेंगे.

पीएम मोदी के इस फैसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन का पालन पूरी मजबूती के साथ करेंगे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा हुआ था. लेकिन पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया है. पीएम मोदी के इस फैसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन का पालन पूरी मजबूती के साथ करेंगे. पूरी सरकार एवं प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थायें 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त करेंगे. कोरोना (Corona) हारेगा, भारत जीतेगा. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus Covid-19, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की कार्यवाही को 3 मई तक बढ़ाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य बोले- UP में अभी निर्माण कार्य नहीं होंगे शुरू, बैठक में लिया गया फैसला स्थगित

Covid 19 के साथ ही दूसरे इलाज भी जरूरी 

उन्होंने कहा कि भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है. हम इसका स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री ने आज टीम 11 के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाये जाने का स्वागत किया. इसे देश हित मे करार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किया जाएगा. चिकित्सा सेवाओं को शुरू किया जाना आवश्यक है. Covid 19 के साथ ही दूसरे इलाज भी जरूरी है. जो लोग गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, ऐसे लोगों को तुरन्त मेडिकल सुविधाओं को देना जरूरी है. मेडिकल स्टाफ को निरंतर ट्रेनिंग देने की बात मुख्यमंत्री ने कही. प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ppe किट उपलब्ध कराए जाएं.

PM modi Yogi Adityanath Uttar Pradesh lockdown lockdown 2.0
Advertisment