यूपी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। एक तरफ यूपी में बूचड़खाने बंद होने लगे हैं तो अब सरकारी दफ्तरों पर पान-मसाला खाने पर बैन लग गया है। योगी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। ऐसे में जब कुछ दबंगों से पीड़ित परिवार ने योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया तो पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया।
यूपी के कल्याणपुर क्षेत्र के अंबेडकरनगर में रहने वाले बुद्धरतन गौतम कारोबारी हैं। उनके परिवार में पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है। होली वाले दिन बुद्धरतन के पड़ोसी ने नशे की हालत में उनके परिवार को भद्दी गालियां दी। इसका विरोध करने पर लाठी-डंडों से पिटाई भी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगी।
ये भी पढ़ें: यूपी के बूचड़खानों पर सीएम योगी की वेबसाइट पर जनमत संग्रह
पुलिस ने लिया एक्शन
ऐसे में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी को ट्वीट किया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस मंगलवार देर रात पीड़ित परिवार से मिली और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही लापरवाही की जांच करने की बात भी कही।
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने बांट काम, खुद संभालेंगे गृह और सूचना
आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ ग्रहण किया। आदित्यनाथ ने बतौर सांसद लोकसभा में भी कहा था कि वह राज्य को भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक दंगों से मुक्त कराने के लिए कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ें: BCCI ने किया विराट, धोनी, रोहित और युवराज को प्रमोट
Source : News Nation Bureau