9 बजे दफ्तर नहीं पहुंच तो कटेगी सैलरी, सीएम योगी आदित्‍यनाथ का फरमान

उत्‍तर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अब '12 बजे लेट नहीं और 3 बजे भेंट नहीं' का किस्‍सा नहीं चलेगा. दफ्तर में 9 बजे नहीं पहुंचने वाले अफसरों की अब तनख्‍वाह कटेगी.

उत्‍तर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अब '12 बजे लेट नहीं और 3 बजे भेंट नहीं' का किस्‍सा नहीं चलेगा. दफ्तर में 9 बजे नहीं पहुंचने वाले अफसरों की अब तनख्‍वाह कटेगी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
9 बजे दफ्तर नहीं पहुंच तो कटेगी सैलरी, सीएम योगी आदित्‍यनाथ का फरमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्‍तर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अब '12 बजे लेट नहीं और 3 बजे भेंट नहीं' का किस्‍सा नहीं चलेगा. दफ्तर में 9 बजे नहीं पहुंचने वाले अफसरों की अब तनख्‍वाह कटेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी अफसरों को सबेरे नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय में पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के इन निर्देशों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत टि्वटर एकाउंट पर ट्वीट करके दी गई है.

Advertisment

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अब काफी सख्त तेवर दिखा रहे हैं. दागी अधिकारियों और कर्मचारियों की छंटनी के निर्देश के बाद अब लेटतीफ अफसरों की नकेल कसने को तैयार हैं. बता दें मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दागी पुलिस कर्मियों को जबरिया सेवा से रिटायर किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री के सख्त तेवर देखकर पुलिस महकमे के साथ ही शासन के कामकाज के मुख्यालय सचिवालय में भी दागी चिन्हित कर लिए गए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

UP CM Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath Yogi Adityanath Order
      
Advertisment