logo-image

योगी बोले- लोकलुभावन नहीं , लोक कल्याणकारी है यह बजट, नौजवान, किसान सबका रखा ध्‍यान

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश किया. यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 479,701.10 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.

Updated on: 07 Feb 2019, 01:42 PM

लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश किया. यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20  के लिए 479,701.10 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.राज्‍य के वित्‍त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस बजट के जरिये यूपी के विकास के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को भी साधने की कोशिश की है. यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं. बजट के बाद मुख्‍यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर रह हैं...

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

  • रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चो के लिए शिक्षा के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है

  • मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत काम के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है

  • कन्या सुमंगला योजना नाम से योजना की हमने शुरुवात की है 1200 करोड़ रुपये का बजट हमने दिया है

  • नौजवानों का भी ध्यान बजट में दिया गया है माटी कला योजना का भी ध्यान बजट में जगह दी गई है

  • व्यापारी दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से 10 लाख हमने की है

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

  • मुख्यमंत्री सामयिक विवाह योजना पर भी हमने बजट दिया है .

  • पेंशन योजना की राशि को हमने 400 से 500 किया है. विधवा पेंशन के लिए हमने उम्र की limit हटा दिया है .

  • दिवंगजन को पेंशन 300 से 500 किया है .

  • प्रदेश के अंदर तीन विश्व विद्यालय बनाने जा रहे है .

  • बलरामपुर में सेटेलाइट सेंटर के लिए भी हमने बजट में व्यवस्था की है.

  • Pac की 3 नई महिला बटालियन के लिए भी हमने व्यवस्था की है .

  • मेट्रो परियोजना के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है .

  • जेवर एयरपोर्ट में बन रहे एयरपोर्ट व अयोध्या में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए भी बजट दिया गया है .

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

  • 6000 करोड़ के बजट का प्रवधान स्वक्ष भारत मिशन के लिए हमने बजट दिया है.

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने बड़ा काम किया है.

  • चिकितसा शिक्षा में 1947 से 2016 तक प्रदेश में सिर्ग 13 मेडिकल कॉलेज थे , इस समय प्रदेश के अंदर लगभग 15 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे है , 2 aimms बन रहे है. यह काम हमने किया है. इसमें लगभग 19% का बजट बढ़ाया गया है.

  • समाज कल्याण विभाग में छात्र वृति के लिए भी हमने काम किया है.

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

  • सबके साथ सबके विकास को बताने वाला बजट आज पेश हुए है . नौजवान , किसान , महिला सबका ध्यान रखने वाला है यह बजट . वित्त विभाग को एक विकास मुखी बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं .

  • यह उत्तर प्रदेश में आज तक का सबसे बड़ा बजट है . 11.98% पिछली बार से बढ़ा ये बजट है .

  • यह बजट प्रदेश के प्रत्येक तपके को ध्यान में रख कर यह बजट दिया गया है.

  • पहले सिर्फ 3 जिलों में बिजली दी जा ती थी पर हमने सभी जगह पर समान रूप से बिजली पहुचे इसके लिए काम किया है . और इस बजट में बिजली विभाग के लिए 20.21% बजट को बढ़ाया है .

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

  • pwd के लिए भी 12.62% वर्द्धि की गई है .

  • किसानों की आय के लिए लंबित परियोजनों को ध्यान में रखते हुए सिचाई विभाग के लिए लगभग 11% बढ़ोतरी हुई है .

  • आज़दी के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस के आधुनिकरण के लिए व्यापक काम पर कभी ध्यान नही दिया गया , हुमने इसके लिए 42.24% बजट की वर्द्धि हम लोगो ने की है .

  • कृषि विभाग के लिए भी 14.34% , पशुपालन में 21.62% बजट में वर्द्धि की गई है .