New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/10/35-68-AdityanathPti_5.jpg)
यूपीः लखनऊ में 'योगी' से प्रेरित हो ग्राहकों के लिए बनाया होटल का मेनू
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
होटल ने योगी आदित्यनाथ के सादगी भरे जीवन और कठोर पुर्षाथ वाली कार्य प्रणाली से प्रेरित होकर अपने शाकाहारी पकवानों की सूची तैयार की है।
यूपीः लखनऊ में 'योगी' से प्रेरित हो ग्राहकों के लिए बनाया होटल का मेनू
उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदभार ग्रहण करने के साथ अपनी तेज-तर्रार अथक कार्यप्रणाली से न सिर्फ राज्य प्रशासन की नींद उड़ा रखी है, बल्कि नवाबों की नगरी लखनऊ के एक होटल ने तो उनसे प्रेरित होकर अपना मेनू ही बदल डाला है।
नवाबी अंदाज वाली मुगल वास्तुकला में ढली और नक्काशियों से सजी इमारत में संचालित एसएसजे इंटरनेशनल होटल ने अपने शाकाहारी पकवानों की सूची योगी से प्रेरित होकर तैयार की, हालांकि होटल साथ-साथ मांसाहारी पकवान भी परोस रहा है।
होटल ने योगी आदित्यनाथ के सादगी भरे जीवन और कठोर पुर्षाथ वाली कार्य प्रणाली से प्रेरित होकर अपने शाकाहारी पकवानों की सूची को केसरिया और नारंगी रंग में रंग दिया है, जो योगी आदित्यनाथ के व का भी रंग है।
होटल के संस्थापक सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने आईएएनएस से कहा, "हमारे नए मेनू में शामिल किए गए नए खास पकवानों में पनीर टिक्का, तंदूरी आलू, तंदूरी मोमोज, पाइनेपल टार्ट्स, टोमैटो सोर, तंदूरी अचारी चाप और तंदूरी स्टफ्ड मलाई चाप शामिल किए गए हैं।'
उन्होंने बताया, 'हमारा नया मेनू विभिन्न स्वादों का अनूठा मिश्रण है और साथ ही हमारे मुख्यमंत्री की तरह सादगी इसका मुख्य आकर्षण है।'
सुरेंद्र ने आत्मविश्वास के साथ कहा, 'हमारी ओर से ग्राहकों को पेश किए जा रहे सभी पकवान उनके लिए अनूठा अनुभव प्रदान करने वाले होंगे, साथ ही यहां आने वाले पकवान के जानकारों ने भी इन पकवानों को सराहा है।'
इसे भी पढ़ेंः आजम खान के खिलाफ वारंट जारी, RSS और IPS अमिताभ ठाकुर के खिलाफ किया था अभद्र भाषा का प्रयोग
लखनऊ के पुराने चारबाग इलाके में स्थित इस होटल के नए मेनू का यहां आने वाले ग्राहक आनंद उठा रहे हैं, हालांकि यह समय ही बताएगा कि होटल का यह नया मेनू कब तक अपनी प्रेरणा बनाए रख पाता है।
इसे भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों ने ऑफिस से गायब कर्मचारियों को दी चेतावनी, कहा- पिछली सरकार के खुमार से आना होगा बाहर
Source : IANS