योगी वाणी - तुलसीदास ने कभी अकबर को शंहशांह नहीं माना, उनके राजा भगवान राम थे

बाबा गंभीरनाथ शताब्दी पुण्यतिथि का समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तुलसीदास और अकबर की कहानी सुनाई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
योगी वाणी - तुलसीदास ने कभी अकबर को शंहशांह नहीं माना, उनके राजा भगवान राम थे

गोरखनाथ मंदिर में बाबा गंभीरनाथ शताब्दी पुण्यतिथि का समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  तुलसीदास और अकबर की कहानी सुनाई। योगी ने कहा कि तुलसीदास जी ने कभी अकबर को राजा नहीं माना। उनका कहना था कि उनके राजा भगवान राम हैं। 

Advertisment

मुख्यमंत्री ने सिकंदर और तुलसीदास का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी अकबर को राजा नहीं माना, बल्कि राम की जयकार की और भगवान राम को ही अपना राजा माना। 

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर केरल के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने दिया इस्तीफा

अपने समर्थकों को जीत का मंत्र देते हुए योगी ने कहा कि हर कोई अपने जीवन में जीत का सपना जरूर देखता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के संतों की विशिष्ट परंपरा और उनका ज्ञान अपने आप में महत्व रखता है। 

मुख्यवक्ता पूर्वमंत्री एवं विचारक हृदय नारायण दीक्षित ने कहा, 'जैसे वाराणसी भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, वैसे ही गोरखपुर को भी योग-विज्ञान की राजधानी के रूप में जाना जाना चाहिए। यदि कोई भारत के योग-विज्ञान, शील-सौंदर्य के बारे में जानना चाहेगा तो उसे गोरखपुर की तरफ देखना ही पड़ेगा।' 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना-बीजेपी में सुलह की एक और कोशिश, पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को डिनर पर बुलाया

इस दौरान अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय की सलाह का हम सम्मान करते हैं। अब इस शर्त पर बातचीत होगी कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर का निर्माण होगा, मस्जिद का नहीं।'

उन्होंने पार्टी नेता की तरह कहा, 'आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बनने से अब विश्वास हो गया है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। यदि फिर भी किसी तरह की बाधा पहुंचती है तो 2018 में राज्यसभा में हमारा बहुमत होगा। केंद्र व प्रदेश में हमारी सरकार है। कानून लाकर मंदिर निर्माण की सभी बाधाएं दूर करेंगे।'

इसे भी पढ़ें: फर्रुखाबाद जेल में कैदियों का उपद्रव, डिप्टी जेलर समेत कई घायल

इससे पहले, सुबह में योगी ने गोशाला जाकर गायों की सेवा की और मंदिर में पूजा की। इसके बाद बाबा गंभीरनाथ के शताब्दी पुण्यतिथि समापन समारोह में शामिल हुए।

Source : IANS

Adityanath
      
Advertisment