logo-image

योगी सरकार ने दी नोएडा को बड़ी सौगात, देश की सबसे बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग का भी उद्घाटन

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस विकास के मॉडल को हमें दुनिया के सामने रखना चाहिए था, पिछले 3 साल में हमने प्रदेश की वो छवि रखी है.

Updated on: 02 Mar 2020, 01:14 PM

नोएडा:

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नोएडा (Noida) को 2821 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि जिस विकास के मॉडल को हमें दुनिया के सामने रखना चाहिए था, पिछले 3 साल में हमने प्रदेश की वो छवि रखी है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा की नगरी व्यवस्था प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटी के सपने के सारे मानक को पूरा करता है.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के दौरे के बीच नोएडा में डबल एनकाउंटर, 6 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि मल्टीलेवल कार पार्किंग में 7500 वाहन एक साथ पार्क हो सकते हैं. ये देश का सबसे बड़ा मल्टीलेवल पार्किंग प्लेस है. लोगों को नए चिकित्सालय से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. मेट्रो को जोड़ने के लिये फुटओवर ब्रिज की एक श्रृंखला शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूथ के लिए एक स्टार्टअप हब की स्थापना की कार्रवाई भी शुरू करने जा रहे हैं. योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट यहां के युवाओं के लिए लाखों रोजगार लेकर आने वाला है. देश का पहला MRO हम जेवर एयपोर्ट के पास शुरू करने रहे हैं.

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

  1. सेक्टर 38ए में बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास 580 करोड़ की लागत से बनी मल्टी लेवल कार पार्किंग.
  2. सेक्टर 148 GIS पद्दति - 366 करोड़
  3. सेक्टर 39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण - 344 करोड़
  4. सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन में जीआईएस पद्धति - 98.45 करोड़
  5. सेक्टर 5 में भूमिगत पार्किंग का निर्माण- 32.25
  6. एक्सप्रेस-वे सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण- 10.81 करोड़
  7. सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन पर 220 केवीए बीटीपीएस नोएडा गाजीपुर लाइन के 220 केवीए उपकेंद्र से लूप इन लूप आउट लाइन का निर्माण - 10 करोड़
  8. बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 62 और सेक्टर 63 के बीच एफओबी निर्माण- 5 करोड़
  9. बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 71 और सेक्टर 72 के बीच एफओबी निर्माण - 5 करोड़
  10. बीओटी के आधार पर सेक्टर 16,15, 28 और सेक्टर 74 के पास चार पिंक शौचालय का निर्माण - 0.76 करोड़

यह भी पढ़ें: खौलते पानी में गिरने से मरे जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

इन परियोजनाओं का शिलान्यास

  1. नोएडा कन्वेंशन और हैबिटेट सेंटर सेक्टर 94- 685 करोड़
  2. सेक्टर 168 में 100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी- 142 करोड़
  3. सेक्टर 123 में 80 एमएलडी क्षमता के एसटीपी- 90 करोड़
  4. परथला चौक पर एमपी-3 मार्ग के समानांतर फ्लाईओवर- 90 करोड़
  5. आईटीएसएस परियोजना - 88.45 करोड़
  6. सेक्टर 151ए में गोल्फ कोर्स का निर्माण- 90 करोड़
  7. एक्सप्रेस-वे के नीचे 19.400 किमी पर अंडरपास- 46 करोड़
  8. एक्सप्रेस-वे पर 10.300 किमी पर अंडरपास- 44 करोड़
  9. 21946 एलईडी लगाए जाने की परियोजना - 8.32 करोड़