
अखिलेश सरकार के दौरान यूपी में बने साइकिल ट्रैक
योगी आदित्यनाथ सरकार अखिलेश सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में बनाए गए सभी साइकिल ट्रैक तुड़वाने का जल्द फैसला ले सकती है। योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने बयान दिया है कि जल्द ही सरकार इस संबंध में फैसला लेगी।
योगी आदित्यनाथ के मंत्री सुरेश खन्ना ने कारण बताते हुए कहा है कि सड़कों को चौड़ा करने और जल भराव की समस्या से निपटने के लिये राज्य सरकार ये कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर साईकिल ट्रैक सड़क पर अतिक्रमण है। साथ ही इन साइकिल ट्रैक बनाने के राजनीतिक कारण थे और इसके ज़रिये वो अपनी पार्टी के निशान साइकिल का प्रचार कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि साइकिल बनने के कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है।
और पढ़ें: पुराने नोट जमा कराने के लिए मिल सकता है एक और मौका? SC ने पूछे सवाल
योगी सरकार बनने के बाद भी इस तरह का बयान आया था कि साइकिल ट्रैक को तोड़ा जाएगा। बीजेपी का विरोध इस वजह से भी है कि साइकिल ट्रैक पर लाल और हरे रंग की पट्टी बनी होती है। ये रंग समाजवादी पार्टी के झंडे में इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़ें: इजराइल की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, नेतन्याहू करेंगे स्वागत
Source : News Nation Bureau