योगी सरकार ने अखिलेश की स्मार्टफोन स्कीम को किया रद्द, जानें देर रात और कौन से फैसले लिये गये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन स्कीम को रद्द कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन स्कीम को रद्द कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी सरकार ने अखिलेश की स्मार्टफोन स्कीम को किया रद्द, जानें देर रात और कौन से फैसले लिये गये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन स्कीम को रद्द कर दिया है।

Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिसंबर 2016 में छात्रों के लिए स्मार्टफोन स्कीम लॉन्च किया था।

अखिलेश सरकार ने कहा था कि जिन छात्रों की उम्र 18 साल से ज्यादा, 10 वीं पास और परिवार की आय पांच लाख से कम हो उन्हें स्मार्टफोन दिया जाएगा। इस योजना को योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात रद्द कर दिया।

योगी ने मंगलवार रात लिये कई अहम फैसले

देर रात स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने योगी आदित्यनाथ को प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान योगी ने कहा कि बिना किसी जांच-पड़ताल के भूमि की रजिस्ट्री तथा एक ही भूमि की रजिस्ट्री बार-बार किए जाने की घटनाओं को रोका जाए।

और पढ़ें: 30 दिन की योगी सरकार, उनकी कैबिनेट के 10 बड़े फैसले

उन्होंने कहा कि पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र आधार से लिंक कराकर प्रदेश में प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वित कराया जाये।

मेक इन यूपी
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन यूपी अभियान को सफल बनाने के लिए योजना बनायी जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिये व्यापारी कल्याण बोर्ड का होगा गठन।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ सरकार का फैसला, गोरखपुर, आगरा एयरपोर्ट के नाम बदले जाएंगे

और पढ़ें: शिवपाल का अखिलेश पर निशाना, मुलायम को बनाए अध्यक्ष तभी परिवार होगा एकजुट

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की स्मार्टफोन स्कीम को किया रद्द
  • अखिलेश यादव ने दिसंबर 2016 में छात्रों के लिए स्मार्टफोन स्कीम लॉन्च किया था
  • योगी आदित्यनाथ ने देर रात कई अन्य अहम फैसले भी लिये

Source : News Nation Bureau

Smartphone scheme Yogi Adityanath Akhilesh Yadav
Advertisment