योगी सरकार 11 जुलाई को पेश करेगी अपना पहला बजट, 28 जुलाई तक चलेगा सत्र

विधानमंडल का बजट सत्र 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। योगी सरकार सत्र के पहले ही दिन 11 जुलाई को अपना पहला बजट प्रस्तुत करेगी।

विधानमंडल का बजट सत्र 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। योगी सरकार सत्र के पहले ही दिन 11 जुलाई को अपना पहला बजट प्रस्तुत करेगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
योगी सरकार 11 जुलाई को पेश करेगी अपना पहला बजट, 28 जुलाई तक चलेगा सत्र

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार 11 जुलाई को अपना पहला बजट विधानसभा में प्रस्तुत करेगी।

Advertisment

विधानमंडल का बजट सत्र 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। योगी सरकार सत्र के पहले ही दिन 11 जुलाई को अपना पहला बजट प्रस्तुत करेगी।

अनुमान जताया जा रहा है कि योगी सरकार का बजट 3.6 लाख करोड़ रुपये का होगा। बजट में लघु व सीमांत किसानों के ऋण माफ करने के लिए राशि भी शामिल होगी।

जीएसटी से बढ़ेगी मंहगाई, छोटे व्यापारियों को होगा भारी नुकसान: चिदंबरम

सूत्रों के मुताबिक, दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष में योगी सरकार उनके नाम से कई योजनाएं भी शुरू करना चाहती है। बजट सत्र में पंचायतीराज अधिनियम संशोधन समेत कई विधेयक भी लाए जा सकते हैं। 

प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने बताया कि 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 15 मई से शुरू होकर 19 मई तक चला और इसी दिन (19 मई) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया था। अब दोबारा सत्र आहूत किया गया है। सत्र 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। 

जीएसटी के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन, प्रशासन ने शहर में लगाया प्रतिबंध

Source : IANS

Lucknow Yogi Adityanath budget-session Yogi Government UP
      
Advertisment