उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना चौथा बजट (Uttar Pradesh Budget Live) पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) सदन में यह बजट पेश किया. इस बजट में उत्तर प्रदेश के लिए तीन नए राज्य विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा हुई है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के बजट को मायावती ने बताया जनता के साथ छलावा
उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सहारनपुर, आजमगढ़ एवं अलीगढ़ में 03 नये राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही है. प्रदेश में पुलिस फोरेन्सिक यूनिवर्सिटी की स्थापना भी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, जनपद प्रयागराज में “लॉ यूनिवर्सिटी” की स्थापना प्रस्तावित है. गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना भी प्रस्तावित है. वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि प्रदेश के 48 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना हेतु 270 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- तीन तलाक पीड़िताओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 6000 रुपये मिलेंगे
आगामी शैक्षिक सत्र में लगभग 4 करोड़ 90 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं कार्यपुस्तिकाएं वितरित कराये जाने का लक्ष्य है. प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर स्कूली शिक्षा उन्नयन हेतु समग्र शिक्षा अभियान हेतु 48 हजार 363 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिये राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 444 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है.
Source : News Nation Bureau