logo-image

योगी सरकार ने पेश किया 13.5 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, इन योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

आज योगी सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट पेश हुआ. यह अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए हुआ. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 12:20 बजे विधानसभा में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश किया.

Updated on: 23 Jul 2019, 02:13 PM

लखनऊ:

आज योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट पेश हुआ. यह अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए हुआ. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 12:20 बजे विधानसभा में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश किया. पिछले 2 अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) से इस बार का बजट बड़ा है. उम्मीद थी कि यह बजट 15 हजार करोड़ का हो सकता है. लेकिन योगी सरकार का यह तीसरा अनुपूरक बजट 13 हजार 594 करोड़ रुपये का है.

कहां कितना आवंटन

  • अनुपूरक बजट में यूपी के विभिन्न एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 1824 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
  • अनुपूरक बजट में उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति-2014 के तहत भूमि मूल्य पर दी जाने वाली छूट के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
  • अनुपूरक बजट में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण पर देय ब्याज हेतु 12 करोड़ 70 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.
  • अनुपूरक बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण पर देय ब्याज हेतु 46 करोड़ 27 लाख का अतिरिक्त आवंटन है.
  • अनुपूरक बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 850 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन हुआ है.
  • अनुपूरक बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 1150 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन हुआ है.
  • अनुपूरक बजट में गंगा एक्सप्रेसवे की डीपीआर हेतु 15 करोड़ का आवंटन हुआ है.
  • अनुपूरक बजट में मदरसा आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में आईटीआई भवन के निर्माण हेतु 40 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज के भवनों के निर्माण एवं मरम्मत हेतु 40 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में पेयजल की आपूर्ति हेतु 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में अयोध्या में भजन संध्या स्थल हेतु 4.85 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन में फर्नीचर के लिए 1.5 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में अयोध्या, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद के जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपये प्रत्येक जिले के लिए दिया जाएगा. कुल 15 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया.
  • अनुपूरक बजट में एसजीपीजीआई लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर के 7.45 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 500 बेड वाले बाल चिकित्सालय के लिए 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में उत्तर प्रदेश सचिवालय में ई-ऑफिस हेतु 3 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में नए जिलों में पुलिस लाइन के निर्माण हेतु 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गाया है.
  • अनुपूरक बजट में केंद्रीय पुलिस बलों के भवन निर्माण के लिए भूमि क्रय करने हेतु 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गाया है.
  • अनुपूरक बजट में मिड-डे मील योजना के लिए 5 करोड़ 64 लाख रुपये का आवंटन किया गाया है.
  • अनुपूरक बजट में 20वीं पशुगणना के लिए 8 करोड़ 80 लाख रुपये का आवंटन किया गाया है.
  • अनुपूरक बजट में यूपी में पर्यटन, सूचना एवं प्रसार हेतु 5 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन के लिए 6 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 100 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में जिला योजना अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 5 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में प्रदेश में इको-टूरिज्म के विकास हेतु 5 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में जनपद मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास हेतु 10 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में जनपद उन्नाव स्थित राजा रावराम बक्श सिंह पार्क में अवस्थापना सुविधाओं के सृजन हेतु 2 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में चार कृषि विश्वविद्यालयों के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों को विकसित करने के लिए अनुपूरक बजट में 9 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में होमगार्ड्स संगठन के अधिष्ठान मद एवं लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में लगे होमगार्ड्स की मजदूरी मद में 160 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मथुरा और शाहजहांपुर समेत यूपी के 7 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के लिए 175 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में अमृत योजना में 22 जिलों के लिए 60 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में गोरखपुर में चिड़ियाघर की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में ग्रामीण सेतुओं के निर्माण हेतु 79 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है.
  • अनुपूरक बजट में आरओबी के पूर्व संचालित निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए 1057 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में विभिन्न मार्गों पर नए पुल बनाने हेतु 79 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • अनुपूरक बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में एमडीआर/ओडीआर के चौड़ीकरण के पूर्व संचालित कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।