'गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में हो रहा दर्द', सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर कसा तंज

योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रदेश की राजनीतिक दिशा को और भी स्पष्ट कर दिया और सीधे तौर पर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गंगा स्नान की छुट्टी से सपा के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.

author-image
Garima Sharma
New Update
Yogi

'गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में हो रहा दर्द', सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कई बयान दिए. उनके भाषण में गंगा स्नान की छुट्टी, सपा के माफिया गठबंधन, और कांग्रेस-सपा के तलाक जैसे मुद्दे प्रमुख रहे.

Advertisment

गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा की आपत्ति

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में गंगा स्नान के दिन छुट्टी घोषित किए जाने पर सपा के विरोध को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा, "ईद का चांद न दिखे, तो अगले दिन छुट्टी हो जाती है. लेकिन गंगा स्नान पर छुट्टी होने से सपा वालों को पेट में दर्द हो रहा है. ये लोग हर अच्छे काम के लिए परेशान होते हैं. साथ ही योगी ने भारत निर्वाचन आयोग का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने हर वर्ग का सम्मान करते हुए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया और 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को चुनाव की तारीख निर्धारित की.

सपा और कांग्रेस के रिश्तों पर तंज

मुख्यमंत्री ने अपनी जनसभा में सपा और कांग्रेस के रिश्तों पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "सुना है सपा और कांग्रेस का तलाक हो रहा है. कांग्रेस ने सपा से कह दिया है कि औकात में रहो, यूपी से बाहर न निकलो. योगी ने यह बयान उस वक्त दिया जब सपा और कांग्रेस के रिश्तों में दरार की खबरें सामने आईं थीं. उन्होंने यह भी कहा कि सपा की पहचान अब माफिया और गुंडों से जुड़ी हुई है और इसका मुख्य उद्देश्य केवल कब्जा करना है.

प्रदेश में माफिया विरोधी कार्रवाई की सफलता

योगी ने यूपी सरकार की माफिया विरोधी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश में माफिया राज था, जहां एक बैल गाड़ी लेकर जा रहे व्यक्ति का बैल गायब हो जाता था. लेकिन अब हम प्रदेश के 64,000 एकड़ भूमि को माफिया से मुक्त करा चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रदेश में 6,0200 से अधिक पुलिस भर्ती का परिणाम जल्द ही जारी होने वाला है, जिससे पुलिस बल और भी मजबूत होगा.

रामवीर सिंह ठाकुर की अपील

इस जनसभा में कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने भी अपने समर्थकों से अपील की. उन्होंने कहा, मुझे ढाई साल दीजिए. अगर मैं आपके काम नहीं कर सका तो मेरी गाड़ी पलट दीजिए. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से भी विशेष अपील करते हुए कहा, 14-15 साल पहले जो कुछ सपा और कांग्रेस ने आपके साथ किया था, उसका बदला लेने का वक्त आ गया है. ठाकुर ने इसे भाजपा के पक्ष में एक मजबूत चुनावी संदेश के रूप में प्रस्तुत किया.

Akhilesh Yadav target CM Yogi Akhilesh Yadav attack on CM Yogi Akhilesh Attack on CM Yogi akhilesh comment on cm yogi adityanath yogi Akhilesh Attack on Yogi Government Akhilesh yadav attack on Yogi yogi after resigning from Yogi cabinet akhilesh reaction on yogi's oath Akhilesh Yadav asked Yogi akhilesh attack on yogi
      
Advertisment