दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल को अनसुना कर हाथ जोड़कर आगे निकले योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने मंगलवार सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंच कर विधिविधान से पूजा अर्चना की.

उत्तर प्रदेश के सीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने मंगलवार सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंच कर विधिविधान से पूजा अर्चना की.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
CM Yogi Adityanath

सीएम योगी( Photo Credit : News State)

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी शुरुआती रुझानों से ही अपनी बढ़त बनाए हुए है. उधर उत्तर प्रदेश के सीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने मंगलवार सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंच कर विधिविधान से पूजा अर्चना की. बात करें दिल्ली चुनावों की तो इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खूब मेहनत की थी. चुनावी नतीजों पर उनसे सवाल पूछा गया तो वह हाथ जोड़कर निकल गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें-  UP Cabinet Meeting Today : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली चुनाव में 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच 12 रैलियां की थी. इस दौरान उन्होंने शाहीन बाग़ और जामिया नगर में भी रैली की थी. इसके अलावा करावल नगर, रोहिणी, बदरपुर, विकासपुरी, द्वारका, पटपडगंज और शाहदरा में भी रैलियों को संबोधित किया था. सीएम योगी दिल्ली चुनावों में स्टार कैम्पेनर के रूप में शामिल थे.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया निरीक्षण
योगी ने सबसे पहले नवनिर्मित चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. फिर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी एवं पूर्व महापौर सरोज सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को वाराणसी आ रहे हैं. मोदी यहीं से लोकसभा सदस्य हैं.

Source : News State

CM Yogi election yogi Delhi election
Advertisment