CAA को लेकर पूरे देश में हुए के बाद आज योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न हुई. उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक (UP Cabinet Meeting) सुबह 11 बजे से बुलाई गई थी जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. आइए जानते हैं किन-किन प्रस्तावों को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
इन प्रस्तावों को योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी
- कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड-विंध्याचल पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई की योजना को मंजूरी दी गई. इस योजना के जरिए पेयजल संकट से जूझ रहे बुंदेलखंड और विंध्याचल के गांवों को गंगा व अन्य सहायक नदियों के सहारे पाइप लाइन से पीने के पानी की आपूर्ति की जाएगी.
- उत्तर प्रदेश विधनसभा-विधानपरिषद के सत्रावसन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
- श्रम विभाग की सेवा नियमावली को भी मंजूरी दी गई. इसमें 1980 में व्यवस्था थी कि 93 प्रतिशत सीधी भर्ती थी वह बरकार है. बाकी 7 प्रतिशत को लेकर बदलाव किए गए हैं.
- आगरा और शाहजहांपुर नगर निगमों के सीमा विस्तार को मंजूरी दी गई.
- नगर पालिका परिषद हाथरस, महाराजगंज की महाराजगंज नगर पालिका परिषद, अंबेडकरनगर की जलालपुर नगर पालिका परिषद, संतकबीरनगर की मेहरावल नगर पंचायत और महाराजगंज की आनंद नगर नगर पंचायत को सीमा विस्तार की मंजूरी मिली है.
- सुल्तानपुर के लंबुआ ग्राम को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
- अलीगढ़ के मडराक गांव को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
- कुशीनगर के तमकुही राज गांव को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
- आजमगढ़ की जहानागंज बाजार को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
- जौनपुर के ग्राम गौराबाद शाहपुर को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
- कानपुर देहात के कस्बा राजपुर को को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
- महाराजगंज के ग्राम पनियारा को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
- महाराजगंज के परतावल गांव को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
- लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय कस्बा को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.