उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वो रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही वो अयोध्या शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान राम की 7 फुट ऊंची काष्ठ प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
दोपहर करीब 12:30 बजे अयोध्या पहुंचकर सीएम योगी सबसे पहले महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद 3 बजे से अयोध्या शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी द्वारा अनावरण करने के लिए लाई गई भगवान राम की प्रतिमा कर्नाटक हैंडीक्राफ्ट से 35 लाख रुपए में खरीदी गई है.
यह प्रतिमा राष्ट्रपति पुरुस्कार से भी सम्मानित है. इस मौके पर सीएम योगी भगवान राम की इस कोदण्ड प्रतिमा का डाक टिकट भी जारी करेंगे. इसी कार्यक्रम में सीएम योगी कैरेबियन देशों की रामलीला से जुड़ी पुस्तकों का भी विमोचन करेंगे.
Source : News Nation Bureau