Uttar Pradesh: 2 बच्चों संग लगाई आग, मां-बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में शनिवार को एक महिला ने कथित रूप से अपने मासूम बेटा-बेटी के साथ खुद को आग लगा ली, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं बेटा 40 प्रतिशत तक झुलस गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उप्र : दुष्कर्म के बाद किशोरी की आत्महत्या मामले में दोषी को 10 साल कैद

प्रतीकात्मक फोटो।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में शनिवार को एक महिला ने कथित रूप से अपने मासूम बेटा-बेटी के साथ खुद को आग लगा ली, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं बेटा 40 प्रतिशत तक झुलस गया है. राठ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) शुभ सूचित ने रविवार को बताया, "मवई गांव में देवकी नंदन पाल की पत्नी किरन (25) मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने मना कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ट्रेन में लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने मां-बेटी को ट्रेन से फेंका, दोनों की मौत

मायके जाने की जिद के कारण ही उसने शनिवार को अपने सूने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर बेटा अंकित (5) और बेटी संगीता (3) के साथ खुद पर किरोसिन तेल डाल कर आग लगा ली. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटी संगीता ने इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. वहींचालीस फीसदी झुलसे अंकित का इलाज अभी चल रहा है.'

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने की खुशी मनाने पर दिया 'तलाक'

उन्होंने बताया, "महिला और बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसियों ने तीनों को दीवार फांद कर बाहर निकाला. प्रथमदृष्टया मामला मायके जाने की जिद में महिला द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का लग रहा है. राठ कोतवाली में घटना की सूचना दर्ज कराकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मां-बेटी के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और जांच शुरू कर दी गयी है. देवकी नंदन और किरन की शादी 2014 में हुई थी."

Source : IANS

Fire hamirpur hindi news uttar-pradesh-news
      
Advertisment