ट्रेन के चपेट में आयी महिला, घंटों इंजन में फंसे रहने के बाद हुई दर्दनाक मौत

हद तो तब तो गयी जब एक घन्टे तक महिला इंजन में फंसी तड़पती रही और रेलवे के कर्मचारी, आरपीएफ और जीआरपी तमाशबीन बने उसे देखते रहे।

हद तो तब तो गयी जब एक घन्टे तक महिला इंजन में फंसी तड़पती रही और रेलवे के कर्मचारी, आरपीएफ और जीआरपी तमाशबीन बने उसे देखते रहे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
ट्रेन के चपेट में आयी महिला, घंटों इंजन में फंसे रहने के बाद हुई दर्दनाक मौत

फ़ाइल फ़ोटो

रेलवे लाइन पार करते समय लोग अक्सर लापरवाही करते हैं। बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग अक्सर अपनी ग़लतियों की वजह से ट्रेन हादसों का शिकार होते हैं । ताजा मामला बांदा का है जहां एक महिला रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गयी।

Advertisment

ट्रेन बांदा से कानपुर जा रही थी। घायल महिला इस दुर्घटना के बाद घंटो ट्रेन के इंजन में फंसी तड़पती रही। आख़िरकार उसकी दर्दनाक मौत हो गयी ।

आपको बता दें की रविवार को बांदा रेलवे स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर एक महिला अचानक ही ट्रेन की चपेट मे आ गई। हद तो तब तो गयी जब एक घन्टे तक महिला इंजन में फंसी तड़पती रही और रेलवे के कर्मचारी, आरपीएफ और जीआरपी तमाशबीन बने उसे देखते रहे।

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते महिला को इंजन से निकाल लिया जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। 

Source : News Nation Bureau

Banda woman death Train Accident
Advertisment