जहरीला पदार्थ खाने से महिला और उसके बेटे की मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर

पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. घटना में महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी, जबकि उसकी दो बेटियों का इलाज जारी है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
झांसी के शख्स ने की आत्महत्या

प्रतीकात्मक फोटो

पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. घटना में महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी, जबकि उसकी दो बेटियों का इलाज जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्वंतत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश और चंद्रकांत पाटिल बने महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष 

पुलिस ने बताया, ‘‘जमानिया कोतवाली क्षेत्र की नगरपालिका में संविदाकर्मी लोदेपुर मोहल्ला निवासी अब्दुल हक की पत्नी नसरीन (36) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार को कीटनाशक पी लिया और अपने बच्चों को भी कीटनाशक पिला दिया. तबीयत बिगड़ने पर परिवार और मुहल्ले के लोग उन्हें अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि नसरीन और उसके बेटे कासिफ (दो) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तथा बेटी अनिसा (छह) और आलिया (नौ माह) का इलाज चल रहा है.’’

यह भी पढ़ें- फतेहपुर: गोवंश के अवशेष मिलने पर गुस्साए लोगों ने मदरसा फूंका

पुलिस ने बताया, ‘‘प्राप्त सूचना के अनुसार परिवार में आये दिन विवाद होता था और सोमवार को नसरीन का अपनी सास एवं पति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद ही उसने यह कदम उठाया.’’

थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया, ‘‘इस संबंध में किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस उपाधीक्षक कुलभूषण ओझा ने मृतका के घर पहुंचकर परिवार वालों से जानकारी प्राप्त की.’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : BHASHA

Poision women Crime news uttar-pradesh-news Crime
      
Advertisment