Advertisment

बरेली: महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान को दिया धोबी-पछाड़

ये आयोजन हर साल रामलीला के दौरान किया जाता है। इस बार की रामलीला में हुए इस दंगल में स्थानीय महिला पहलवान नेहा तोमर ने लखनऊ से आए पुरुष पहलवान नवाब को चैलेंज किया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
बरेली: महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान को दिया धोबी-पछाड़
Advertisment

यूं तो देशी दंगल को पुरुषों का खेल माना जाता है जिसमें दो पहलवान एक दूसरे को चित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन यूपी के बरेली में दशहरे पर एक ख़ास दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाएं, पुरुषों से दो-दो हाथ करती हैं। ये आयोजन हर साल रामलीला के दौरान किया जाता है। इस बार की रामलीला में हुए इस दंगल में स्थानीय महिला पहलवान नेहा तोमर ने लखनऊ से आए पुरुष पहलवान नवाब को चैलेंज किया। मैच के दौरान नवाब और नेहा के बीच काफी उठा-पटक हुई। मैच शुरु होने के महज़ 7 मिनट में नेहा ने नवाब को धूल चटा दी।

बेचारे नबाब पल भर में दंगल के मैदान से बाहर चलते बने, वहीं एक महिला पहलवान और पुरुष पहलवान की कुश्ती देख दर्शक भी दंग रहे गए। जीतने वाली नेहा तोमर को इनाम दिया गया। इससे पहले भी एक बार नेहा तोमर ने इसी कुश्ती के मैदान में एक पुरुष सोनू पहलवान को हराकर जीत हासिल की थी और इस बार फिर से इसी मैदान में एक महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान को मात दी।

Source : News Nation Bureau

WRESTLING Bareilly
Advertisment
Advertisment
Advertisment