ग्रेटर नोएडा में 17वीं मंजिल से 2 साल के बच्चे के साथ गिरी महिला, मौत

महिला और बच्चे बालकनी से कैसे गिरे, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, महिला और बच्चे की मौत हो चुकी थी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
noida

ग्रेटर नोएडा में 17वीं मंजिल से 2 साल के बच्चे के साथ गिरी महिला, मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सुपरटेक इको विलेज वन में 17वीं मंजिल से गिरकर एक महिला और दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के सही कारणों की कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisment

अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि महिला बच्चे के साथ बालकनी से कैसे गिरी. दोनों से नीचे गिरने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.   

गाजियाबाद में 14वीं मंजिल से गिरकर 5 साल के बच्चे की मौत
एक दिन पहले ही गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में एक 5 साल के मासूम बच्चे की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गयी है. घटना के बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गयी. हादसे का शिकार हुआ 5 साल का मासूम बच्चा तेजस्व चरण, गाजियाबाद के ही एक स्कूल का छात्र था. वह एलकेजी क्लास में पढ़ता था.  

Source : News Nation Bureau

Greater Noida West सुपरटेक Eco village ग्रेटर नोएडा इकोविलेज
      
Advertisment