देश में महिलाओं के ऊपर बढ़ रहे रेप और शोषण के मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के शहजहांपुर से एक घटना सामने आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
शहजहांपुर में एक आदमी ने अपनी पत्नी को मायके से 50000 हजार रुपये लाने के लिए बुरी तरह से पीटा। पीड़िता ने बताया कि उनके पति ने उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटा, जब वह बेहोश हो गई तो दुपट्टे से उसके हाथों को छत से बांध दिया।
आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और पीड़िता के भाई को भेज कर कहा कि अगर मांग पूरी नहीं की तो ऐसा होता रहेगा।
पीड़िता ने कहा, 'उन्होंने मुझें लगातार 3-4 घंटे पीटा उसके बाद मैं बेहोश हो गई, जब मुझे होश आया, मेरे दोनों हाथ छत से बंधे हुए थे।'
पुलिस ने पति सहित उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें: मौसम विभाग का अनुमान, इस साल सामान्य रहेगा मानसून - 97 फीसदी होगी बारिश
Source : News Nation Bureau