कोराना संदिग्ध लोगों के नमूनों की जांच करते-करते संक्रमित हुईं बीएचयू कोविड-19 लैब की वैज्ञानिक का एक साल का बेटा और 66 वर्षीय पिता भी जांच में पॉजिटिव पाए गए. रविवार को वैज्ञानिक के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद लैब को बंद कर दिया गया था और सभी नमूने लखनऊ के केजीएमयू स्थित लैब में भेज दिए गए थे.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में गोली मारकर 20 साल के युवक उतारा मौत के घाट
महिला वैज्ञानिक का परिवार वाराणसी के चेतनगंज इलाके की बस्ती बागबरियार में रहता है. वाराणसी में कोराना संक्रमितों की संख्या अब 64 हो गई है. जिले में एक करोना मरीज की मौत हुई है और 50 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 13 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Source : IANS