महिला दारोगा का राजधानी लखनऊ में किडनैप, बंधक बनाकर किया ऐसा हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला दारोगा को ही किडनैप कर लिया गया. घटना पर पीड़िता ने कहा कि आरोपी युवक उसे पिछले 5-6 महीने से तंग कर रहा है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला दारोगा को ही किडनैप कर लिया गया. घटना पर पीड़िता ने कहा कि आरोपी युवक उसे पिछले 5-6 महीने से तंग कर रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up police lucknow

महिला दारोगा का राजधानी लखनऊ में किडनैप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां किसी आम जनता को नहीं बल्कि महिला दारोगा को ही किडनैप करने की धमकी दे दी गई. जिसके बाद उसे किडनैप भी कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, महिला दारोगा पर एक युवक छेड़छाड़ का केस वापस लेने का दवाब बना रहा था. जब वह नहीं मानी तो युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला दारोगा को ही अगवा कर लिया. महिला दारोगा को तब अगवा किया गया, जब वह ड्यूटी पर तैनात थी. 

महिला दारोगा का राजधानी लखनऊ में किडनैप

Advertisment

दरअसल, बीबीडी थाने में तैनात महिला दारोगा ने लखनई के हजरतगंज महिला थाना में प्रयागराज के अंशुमान पांडे के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसकी वजह से वह पिछले 5-6 महीने से महिला दारोगा को ब्लैकमेल कर रहा था. बात यहां तक बढ़ गई कि उसने महिला दारोगा को किडनैप कर लिया. घटना के तुरंते बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें- एक तस्वीर ने बदल दी दूल्हे की जिंदगी, 17 दिन बाद ही थाने पहुंच गया शादी का मामला

शादी का बना रहा था दवाब

दरअसल, पांडे और महिला दारोगा एक-दूसरे को जानते थे. वह लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था और पैसों की डिमांड कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी युवक महिला दारोगा की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. वह लगातार अलग-अलग नंबरों से महिला दारोगा को कॉल कर परेशान करता था. वह उस पर शादी का भी दवाब बना रहा था. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई कर रही है.

5 महीने से आरोपी कर रहा है ब्लैकमेल

घटना पर पीड़िता का कहना है कि उसे घर के बाहर आवाज देकर बाहर बुलाया गया और जब वह बाहर आई तो उसे गाड़ी में जबरन बैठा लिया गया. इस दौरान उससे जबरन दो पेपर पर साइन भी कराया गया. जिसके बाद आरोपी उसे भिटौली चौराहे पर उतारकर फरार हो गए. आरोपी लगातार उसे परेशान कर रहा था और फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था. जिसकी वजह से उसने हर जगह से आरोपी को ब्लॉक कर दिया था, लेकिन वह अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान करता रहता था. मैंने उसके करीब 87 नंबर ब्लॉक किए हैं. वह मुझे ब्लैकमेर कर 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था. जिसके बाद मैंने परेशान होकर उसके खिलाफ हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराया. 

hindi news UP News today uttar pradesh news female inspector kidnapped in lucknow
Advertisment