डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

महिला के परिजनों ने एक चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से चिकित्सक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
demo photo

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

थाना फेस- तीन क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाली एक महिला की सोमवार रात प्रसव के दौरान मौत हो गई. महिला के परिजनों ने एक चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से चिकित्सक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. थाना से फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि मामूरा गांव निवासी रुचि (21 वर्ष) पत्नी कमलेश को प्रसव के लिए सोमवार को मामूरा गांव में स्थित चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Video: पोतों की खुशी के लिए 103 साल के बुजुर्ग ने 14,000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

प्रसव के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने झोलाछाप बताए जा रहे चिकित्सक के खिलाफ धारा 304- ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल चिकित्सक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Source : Bhasha

uttar-pradesh-news Uttar Pradesh noida news Noida
      
Advertisment