यूपी के सहारनपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पति पर रौब दिखाने के लिए महिला फर्जी पुलिसकर्मी बन गई. इतना ही नहीं यह आइडिया महिला को फिल्में देखकर मिली. सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन यह सच है. दरअसल, सहारनपुर के देवबंद में एक महिला पिछले कई दिनों से फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूम रही थी.
फिल्में देखकर बन गई फर्जी पुलिस
वह अकसर लोगों को भी डराती-धमकाती रहती थी और पुलिस का रौब दिखाकर पैसे वसूलती थी. पहले तो डर के मारे लोग भी उसे पैसे दे देते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को महिला पुलिसकर्मी पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की. जानकारी मिलने के बाद सहारनपुर पुलिस ने फर्जी महिला पुलिसकर्मी को पकड़ने के लिए प्लानिंग की. मंगलवार को पुलिस के हाथ महिला लग भी गई, लेकिन उस समय वह सिविल कपड़ों में थी. जिस वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.
पति पर पुलिसकर्मी बन दिखाती थी रौब
वहीं, अपने पति को दिखाने के लिए आरोपी पूजा एक दिन पुलिस की वर्दी में ही राधा वल्लभ मंदिर पहुंच गई और मत्था टेका. इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी. पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार किया, उस समय वह पुलिस वर्दी के साथ पैरों में चप्पल पहनी हुई थी.
यह भी पढ़ें- UP के बहराइच में 3 फीट जमीन के लिए चल रहा है बुलडोजर एक्शन, चौंकाने वाली है वजह
फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस पूजा को गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां उसने बताया कि वह मोहल्ला कायस्थावड़ा निवासी शिव चरण की पत्नी है. उसका पति अकसर उसके साथ मारपीट करता था और परेशान करता था. फिल्में देखते हुए उसने सोचा कि क्यों ना वह पुलिस बन जाए. जिसके बाद उसने अखबारों से भी पुलिस से संबंधित कई जानाकरी जुटाई और पुलिस की कार्यशैली को देखने लगी.
पति से तंग आकर उठाया ये कदम
जिसके बाद उसने खाकी कपड़ा लेकर पुलिस का वर्दी तैयार करवाया और पहनकर लोगों को डराने धमकाने लगी. जब पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार किया तो उसके पास से यूपी पुलिस बैज भी बरामद किया गया. पूजा के खिलाफ सिविल सर्वेंट बनकर कानून का उल्लंघन करने का गंभीर अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.