उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास पर एक महिला ने अपने परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की है।
पुलिस ने हालांकि महिला की कोशिश को विफल कर दिया।
महिला ने उन्नाव से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि बीजेपी विधायक और उसके कुछ साथियों ने उसके साथ बलात्कार किया और इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई करने से बच रही है।
महिला ने कहा, 'मेरे साथ बलात्कार हुआ है। मैं पिछले एक साल से न्याय के लिए भटक रही हूं, लेकिन कोई मेरी बात नहीं सुन रहा है। मैं चाहती हूं कि उन सभी लोगों को गिरफ़्तार किया जाए, अन्यथा मैं अपनी जान दे दूंगी।'
पीड़िता ने कहा, 'इस बारे में मैने मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं मैने इस बारे में जब पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई तो मुझे धमकाया गया।'
एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) लखनऊ राजीव कृष्णन ने कहा कि महिला ने कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, 'महिला का कहना है कि उसकी शिकायत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और उसे दूसरे पक्ष ने पीटा भी है। हमारी जांच बताती है दोनों पक्षों के बीच 10-12 साल से विवाद चल रहा है।'
उन्होंने कहा कि मामले को लखनऊ भेज दिया गया है। कृष्णन ने कहा, 'केवल जांच के बाद ही आरोपों की पुष्टि की जा सकती है।'
वहीं बीजेपी विधायक ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सेंगर ने कहा, 'यह एक सोची समझी साज़िश है। इससे पहले उसके परिवार में कोई घटना हुई थी, जिसे लेकर केस दर्ज़ किया गया था। उस महिला ने दो लोगों को बलि का बकरा बनाया था लेकिन पुलिस ने दोनों निर्दोषों को बचा लिया।'
बीजेपी विधायक ने उल्टा महिला पर आरोप लगाते हुए कहा, 'चूंकि मैंने उन दोनों की मदद की थी इसलिए वह लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि वो इस मामले की जांच करे और दोषियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई करे।'
और पढ़ें- दलित सांसदों की नाराजगी के बाद दिल्ली तलब किए गए योगी - प्रधानमंत्री मोदी ने ली रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
- लखनऊ में मुख्यमंत्री निवास के बाहर महिला ने की परिवार के साथ सामूहिक आत्मदाह की कोशिश
- पीड़ित महिला ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है
Source : News Nation Bureau