महाकुंभ में सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन की मनोकामना होगी पूरी, 13 दिसंबर को PM Modi थीम पार्क का करेंगे उद्घाटन

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. केंद्र और यूपी सरकार ने यहां के लिए 6500 करोड़ का बजट तय किया है. 

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. केंद्र और यूपी सरकार ने यहां के लिए 6500 करोड़ का बजट तय किया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
maha kumbh

maha kumbh

प्रयागराज कुंभ 2025 के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. केंद्र और यूपी सरकार ने यहां के लिए 6500 करोड़ का बजट तय किया है. इस बजट से संगम नगरी का कायाकल्प किया गया है. यहां संगम किनारे अरैल घाट पर भारत के नक्शे में ऐसा शिवालय पार्क तैयार किया गया है, जहां आपकी सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन की मनोकामना पूरी होगी. इसके साथ बहुत कुछ ऐसा होगा,​ जिसे देखने के लिए आप बार-बार यहां पर आएंगे. 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचकर इस​ शिवालय पार्क का लोकार्पण करने वाले हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Devendra Fadnavis ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, एक ही कार में 'महायुति' के नेता सवार

पीएम मोदी खुद इस पार्क जनता को समर्पित करेंगे

यह पार्क "Scrap to Wonder" थीम पर तैयार हो रहा है. अब इस शिवालय पार्क को फाइनल टच दिया जा रहा है. 13 दिसंबर को पीएम मोदी खुद इस पार्क जनता को समर्पित करेंगे. इस पार्क का निर्माण "भंगार" यानी लोहे के टूटे फूटे सामान  से होगा. 11 एकड़ के इस पार्क में भंगार से कुल 22 कलाकृतियां तैयार की गई हैं. इन कलाकृतियों के नाम हैं,  12 ज्योतिर्लिंग, 1 समुद्र मंथन,  1 नंदी प्रतिमा, 1 शिव त्रिशूल, 7 शिव मंदिर (भारत के चारों ओर), उद्यान निर्माण कार्य जल निकाय (भारत के नक्शे के आकार में), पार्क और स्मारकों के चारों ओर प्रकाश व्यवस्था, बच्चों का क्षेत्र, रेस्तरां और  फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, नाव चलाना और जल गतिविधियां, पार्किंग शामिल है. 

भगवान शिव के दिव्य दर्शन होंगे

प्रयागराज नगर निगम एक कंपनी के माध्यम से इस पार्क को तैयार करा रही है. महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के अनुसार, शिवालय पार्क में प्रयागराज वासियो के लिए भगवान शिव के दिव्य दर्शन होंगे. इसके साथ ही ये पार्क देश विदेश से आने वाले करोड़ों तीर्थ यात्रियों का पर्यटन स्थल होगा. महापौर के अनुसार, इस शिवालय पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग समुद्र मंथन नंदी स्टैचू के साथ भगवान शिव के साथ मंदिरों की प्रतिकृति तैयार की गई है. इसमें देश के प्रमुख शिव मंदिरों के आकार की मंदिरे स्थापित होंगी. 

11 एकड़ में भारत के नक्शे के आकार में बने इस पार्क की खूबी होगी कि देश के नक्शे में जो ज्योतिर्लिंग और मंदिर जिस स्थान पर है. इस पार्क में भारत के नक्शे के हिसाब उसे उसी स्थान पर स्थापित किया जाएगा. भारत के नक्शे के बाहर उसकी सीमा रेखा पर एक वाटर बॉडी को तैयार किया गया है. नक्शे की सीमा रेखा पर चारों ओर पानी भरकर उसे बोटिंग के लिए तैयार किया गया है. इस पार्क में धर्म आध्यात्म का दिव्य अनुभव हो सकेगा. संगम किनारे बोटिंग, फूड कोर्ट और चाइल्ड पार्क की पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखा है. 

प्रयागराज में 40 करोड़ के करीब लोग आएंगे

ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में 40 करोड़ के करीब लोग आएंगे. प्रयागराज में पर्यटन उद्योग के साथ समस्या ये रही है की यहां आने वाले लोग संगम नहाकर वापस लौट जाते हैं. वो यहां पर रुकना नहीं चाहते हैं. इसी मुश्किल से निपटने को लेकर सरकार प्रयागराज में तीर्थ और पर्यटन के लिए कुंभ से पहले इस तरह की व्यवस्था में जुटी है. इस तरह से यहां आने वाले लोगों को रोका जाए. यहां पर आएं तो संगम नहाने के बाद उनके यहां रुकने के लिए ऐसे दर्शनीय स्थल हो जहां जाकर उन्हें तीर्थ के अनुभव के साथ आनंद का भी बोध हो. 

newsnation Uttar Pradesh newsnation news Maha Kumbh Date 2025 Newsnationlatestnews Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh Kalpwas 2025
Advertisment