/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/27/collageimg1-45.jpg)
यूपी में लोकसभा चुनाव में गैर कांग्रेसी गठबंधन के अखिलेश यादव के बयान पर अब कांग्रेस ने भी जवाब दिया है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने अखिलेश के बयान को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी नेता के बायन में जो नाराजगी है उसे दूर कर लिया जाएगा. यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले महागठबंधन की उम्मीद को उस वक्त करारा झटका लगा जब समजावादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि यूपी में गैर कांग्रेसी गठबंधन बनेगा. अखिलेश यही नहीं रुके और कहा कि वह जल्द ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात करेंगे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अखिलेश यादव मोदी से मुकाबले के लिए संभावित तीसरे मोर्चा का भी हिस्सा बन सकते हैं जिसके गैर कांग्रेसी होने का दावा किया जा रहा है.
अखिलेश के इस बयान पर कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता के वकतव्य में उनकी नाराजगी नजर आ रही है. नाराजगी कभी बेगानों से नहीं होती है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का नेतृत्व आपस में बात करके इन चीजों को सुलझा लेंगे. जनता चाह रही है कि हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़े.
अखिलेश के तीसरे मोर्च में शामिल होने की अटकलों के बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को BJD अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि देश में क्षेत्रीय दलों को एकजुट होने की जरूरत है.
राव ने कहा, 'देश में क्षेत्रीय दलों को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है. हम मानते हैं कि BJP और कांग्रेस का एक विकल्प खड़ा होना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि अभी बस बातचीत शुरू हुई है।
केसीआर ने कहा, "यह तय है कि देश को एक बदलाव, गुणवत्तापूर्ण बदलाव की जरूरत है, जिसके लिए संवाद शुरू हो चुका है। हम अपने प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।"
राव ने कहा, "हमने अभी बातचीत शुरू की है। हमें अभी और नेताओं से बातचीत करनी है। हमने बातचीत शुरू की है और इस बातचीत को आगे ले जाने पर चर्चा के लिए हम दोबारा मिलेंगे। अन्य लोगों से भी बात करने की जरूरत है।"
BJP की बी-टीम होने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि देश का यह एक बड़ा मजाक है।
राव ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में कहा कि मैं कांग्रेस की बी-टीम हूं, जबकि सोनिया और राहुल (गांधी) ने मुझ पर BJP की बी-टीम होने का आरोप लगाया.'
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, 'हमने समान विचारधारा वाले दलों के बीच मित्रता सहित कई चीजों पर चर्चा की.'
केसीआर ने कहा कि वह संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण पर ओडिशा के मुख्यमंत्री के कदम का समर्थन करते हैं
Source : News Nation Bureau