Advertisment

जानें क्‍यों इस मंदिर से खदेड़े गए युवा, यहां भी नहीं दिया भाग्‍य ने साथ

वे अपनी किस्‍मत का रोना रोने गए थे भगवान के दरबार लेकिन वहां मिली लाठियों की फटकार.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
जानें क्‍यों इस मंदिर से खदेड़े गए युवा, यहां भी नहीं दिया भाग्‍य ने साथ

गोरखनाथ मंदिर

Advertisment

वे अपनी किस्‍मत का रोना रोने गए थे भगवान के दरबार लेकिन वहां मिली लाठियों की फटकार. उप्र में खेल अनुदेशक के पद पर बीपीएड धारकों की काउंसलिंग 4 अप्रैल 2017 को होनी थी, लेकिन सरकार बदलने पर इनकी भर्ती पर रोक लगा दी गई. अपना दुखड़ा रोने बीपीएड धारक गोरखनाथ मंदिर में गए थे.यहां वो सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात करने के लिए में ही धरना-प्रदर्शन करने लगे.  पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए इन्‍हें खदेड़ दिया.

यह भी पढ़ें ः यूपी पुलिस में 98 हजार 778 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

दरअसल योगी आदित्‍यनाथ की तरफ से जो मिलने का समय इनको दिया गया था, उस समय पर ये लोग नहीं आए.समय से नहीं पहुंचने पर बीपीएड धारकों को सीएम से मुलाकात कराने से अधिकारियों ने मना कर दिया, लेकिन बीपीएड धारक अपनी मांग पर अड़े थे. काफी देर तक मांग पूरी नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने लगे. इनका कहना है कि 32022 खेल अनुदेशक के पद पर इनकी भर्ती समाजवादी पार्टी सरकार में आयी थी.

यह भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश के 28 स्‍थानों से है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाता

इनकी पहली काउंसलिंग 4 अप्रैल 2017 को होनी थी लेकिन सरकार बदलने पर इनकी भर्ती पर रोक लगा दी गयी और अब तक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण यह आज सीएम से मिलना चाह रहे थे पर पुलिस अधिकारियों ने इनको सीएम से मिलने से मना कर दिया और इनकी मंदिर में बल प्रयोग कर भगा दिया गया. बीपीएड धारकों का कहना है कि उनके भविष्य का सवाल है और पूरे प्रदेश के हजारों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है, लेकिन पुलिस विभाग ने आज इनको जबरन यहाँ से हटा दिया और सीएम से मिलने नहीं दिया.

Source : News Nation Bureau

cm-तीरथ-सिंह-रावत Gorakhnath Temple Yogi Adityanath बीपीएड UP gorakhpur काउंसलिंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment