Meerapur Bypoll 2024: मीरापुर सीट 2008 में अस्तित्व में आई है और उसके बाद से ही इसे पश्चमी यूपी की हॉट सीट के रूप में देखा जाता है. 13 नवंबर को यूपी में उपचुनाव होने वाला है. वहीं, इस बार मीरापुर सीट बीजेपी और आरएलडी की दोस्ती के लिए एक अग्निपरीक्षा की तरह होगी. इस सीट से आरएलडी चुनाव लड़ने वाली है.मीरापुर सीट मुजफ्फरनगर में आता है. यहां पर जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी का दबदबा माना जाता है. मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे तो वहीं भाजपा यूपी उपचुनाव में सीट जीतने के लिए कमर कस चुकी है.
पश्चिमी यूपी की हॉट सीट मीरापुर सीट
2012 में पहली बार मारीपुर सीट पर विधानसभा चुनाव हुआ था. यहां पर पहली बार बीएसपी ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद 2017 में बीजेपी के अवतार सिंह भड़ाना ने महज 193 वोटों से जीत हासिल की थी. 2022 में रालोद से चंदन चौहान ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की. इस समय रालोद और सपा का गठबंधन था.
यह भी पढ़ें- Bahraich Violence: बहराइच हिंसा का मुख्य आरोपी देश छोड़ हुआ फरार, सवालों के घेरे में यूपी पुलिस
भाजपा-आरएलडी की दोस्ती की अग्निपरीक्षा
हालांकि इस बार मीरापुर सीट पर भाजपा-रालोद गठबंधन वर्सेस सपा-कांग्रेस का गठबंधन देखने को मिलेगा. इनके अलावा बसपा और आजाद समाज पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. मीरापुर सीट से विधायक चंदन चौहान ने 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई. जिस पर अब चुनाव करवाया जा रहा है.
मीरापुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों की लंबी लिस्ट
मीरापुर से चुनाव लड़ने के लिए आरएलडी के पास उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट है. केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी खुद परेशान हैं कि आखिर यहां से किसे मौका दिया जाए? बता दें कि लोकसभा चुनाव में आरएलडी को एनडीए ने दो सीट दी थी, दोनों ही सीट पर आरएलडी ने जीत का परचम लहराया था.
20 से ज्यादा दावेदारों की सिफारिश
वहीं, यूपी में कुल 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए ने अपने सहयोगी दल आरएलडी को 1 सीट दी है. पश्चिमी यूपी में आरएलडी मजबूत मानी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, अब तक मीरापुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए 20 से ज्यादा दावेदारों की सिफारिश आ चुकी है.