कौन हैं IAS पंकज कुमार और आर्यका अखौरी, जिन्हें यूपी के बाद केंद्र में मिलने जा रही बड़ी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. जिसके लिए योगी सरकार ने एनओसी दे दी है. इन अधिकारियों के नाम है आईएएस पंकज कुमार और आईएएस आर्यका अखौरी.

उत्तर प्रदेश के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. जिसके लिए योगी सरकार ने एनओसी दे दी है. इन अधिकारियों के नाम है आईएएस पंकज कुमार और आईएएस आर्यका अखौरी.

author-image
Suhel Khan
New Update
IAS Pankaj Kumar and Aryka Akhauri

IAS पंकज कुमार और आर्यका अखौरी Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को अब केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. दोनों अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए योगी सरकार ने एनओसी दे दी है. यूपी सरकार के बाद केंद्र में जिन दो अधिकारियों को केंद्र में जिम्मेदारी मिलने जा रही हैं उनके नाम हैं आईएएस पंकज कुमार और आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी. पंकज कुमार वर्तमान में यूपी पावर कार्पोरेशन में प्रबंधन निदेशक (एमडी) के पद पर कार्यरत हैं. जबकि आर्यका अखौरी चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं आईएएस पंकज कुमार और आर्यका अखौरी.

Advertisment

कौन हैं IAS अधिकारी आर्यका अखौरी?

आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी बिहार के पटना जिले की रहने वाली हैं. वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा नई दिल्ली में प्राप्त की है. उन्होंने बायोटेक में मास्टर डिग्री हासिल की है. चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद से पहले वह गाजीपुर और भदोही जिलों की जिलाधिकारी रह चुकी हैं. उससे पहले वह वाराणसी और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ ही सीडीओ के पद पर रह चुकी हैं. उनका नाम उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार आईएएस अधिकारियों में गिना जाता है.

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के नेटवर्क को किया ध्वस्त

आर्यका अखौरी को साल 2022 में गाजीपुर का जिलाधिकारी बनाया गया. पद संभालते ही उन्होंने जिले में माफिया मुख्तार अंसारी के नेटवर्क को ध्वस्त करना शुरू किया. उन्होंने मुख्तार के गुर्गों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई और जनपद में मुख्तार के नेटवर्क को लगभग ध्वस्त कर दिया.

अफजाल अंसारी से हुई थी तीखी बहस

इसके अलावा आर्यका अखौरी की एक बार सपा सांसद अफजाल अंसारी से तीखी बहस हो गई. ये घटना 30 मार्च 2024 की है, जब मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद उनके भाई अफजाल अंसारी और आर्यका अखौरी के बीच तीखी बहस हो गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. वहीं जब वे भदोही जिले की जिलाधिकारी थी तब उन्होंने जिले के गैंगस्टरों पर जमकर कार्रवाई की. इसक दौरान उन्होंने भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर लगाया बल्कि उनके कई असलहों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था. जो उनका कानून व्यवस्था को लेकर सख्त कदम था.

दफ्तर में जींस-टॉप पहनने पर लगाई थी रोक

जब उनकी तैनाती भदोही में थी तब आईएएस आर्यका अखौरी ने सरकारी दफ्तर में जींस और टॉप पहनकर आने पर रोक लगा दी थी. अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के टी शर्ट और जींस पैंट पहनकर ऑफिस आने पर रोक के साथ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर जमकर सूर्खियां बटोती थीं.

कौन हैं आईएएस अधिकारी पंकज कुमार?

आर्यका अखौरी के साथ पंकज कुमार को भी केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. पंकज कुमार 2002 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी है. 10 सितंबर 1979 को जन्मे आईएएस पंकज कुमार ने दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. वे अपनी कुशल कार्यशैली और ऊर्जा क्षेत्र में सुधारों के लिए जाने जाते हैं. वह आगरा और अलीगढ़ जैसे जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. इसके साथ ही वे मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर, और UP AIDS कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

UP News
Advertisment