/newsnation/media/media_files/2026/01/07/ias-pankaj-kumar-and-aryka-akhauri-2026-01-07-14-51-59.jpg)
IAS पंकज कुमार और आर्यका अखौरी Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को अब केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. दोनों अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए योगी सरकार ने एनओसी दे दी है. यूपी सरकार के बाद केंद्र में जिन दो अधिकारियों को केंद्र में जिम्मेदारी मिलने जा रही हैं उनके नाम हैं आईएएस पंकज कुमार और आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी. पंकज कुमार वर्तमान में यूपी पावर कार्पोरेशन में प्रबंधन निदेशक (एमडी) के पद पर कार्यरत हैं. जबकि आर्यका अखौरी चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं आईएएस पंकज कुमार और आर्यका अखौरी.
कौन हैं IAS अधिकारी आर्यका अखौरी?
आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी बिहार के पटना जिले की रहने वाली हैं. वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा नई दिल्ली में प्राप्त की है. उन्होंने बायोटेक में मास्टर डिग्री हासिल की है. चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद से पहले वह गाजीपुर और भदोही जिलों की जिलाधिकारी रह चुकी हैं. उससे पहले वह वाराणसी और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ ही सीडीओ के पद पर रह चुकी हैं. उनका नाम उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार आईएएस अधिकारियों में गिना जाता है.
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के नेटवर्क को किया ध्वस्त
आर्यका अखौरी को साल 2022 में गाजीपुर का जिलाधिकारी बनाया गया. पद संभालते ही उन्होंने जिले में माफिया मुख्तार अंसारी के नेटवर्क को ध्वस्त करना शुरू किया. उन्होंने मुख्तार के गुर्गों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई और जनपद में मुख्तार के नेटवर्क को लगभग ध्वस्त कर दिया.
📍#UttarPradesh
— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) January 7, 2026
Two IAS officers from Uttar Pradesh have received the state government’s no-objection for central deputation.
Chief Minister Yogi Adityanath has approved the issuance of NOC for #IAS Pankaj Kumar (2002 batch), currently Managing Director of Uttar Pradesh Power… pic.twitter.com/EjDFe9liJt
अफजाल अंसारी से हुई थी तीखी बहस
इसके अलावा आर्यका अखौरी की एक बार सपा सांसद अफजाल अंसारी से तीखी बहस हो गई. ये घटना 30 मार्च 2024 की है, जब मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद उनके भाई अफजाल अंसारी और आर्यका अखौरी के बीच तीखी बहस हो गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. वहीं जब वे भदोही जिले की जिलाधिकारी थी तब उन्होंने जिले के गैंगस्टरों पर जमकर कार्रवाई की. इसक दौरान उन्होंने भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर लगाया बल्कि उनके कई असलहों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था. जो उनका कानून व्यवस्था को लेकर सख्त कदम था.
दफ्तर में जींस-टॉप पहनने पर लगाई थी रोक
जब उनकी तैनाती भदोही में थी तब आईएएस आर्यका अखौरी ने सरकारी दफ्तर में जींस और टॉप पहनकर आने पर रोक लगा दी थी. अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के टी शर्ट और जींस पैंट पहनकर ऑफिस आने पर रोक के साथ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर जमकर सूर्खियां बटोती थीं.
कौन हैं आईएएस अधिकारी पंकज कुमार?
आर्यका अखौरी के साथ पंकज कुमार को भी केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. पंकज कुमार 2002 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी है. 10 सितंबर 1979 को जन्मे आईएएस पंकज कुमार ने दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. वे अपनी कुशल कार्यशैली और ऊर्जा क्षेत्र में सुधारों के लिए जाने जाते हैं. वह आगरा और अलीगढ़ जैसे जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. इसके साथ ही वे मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर, और UP AIDS कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी रह चुके हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us