ये हैं कानपुर के शक्ति भार्गव जिन्होंने जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर जूता फेंका, मां ने कही बड़ी बात

कानपुर के डाक्टर शक्ति भार्गव ने बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकर कर पूरे देश में तहलका मचा दिया है.

कानपुर के डाक्टर शक्ति भार्गव ने बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकर कर पूरे देश में तहलका मचा दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
ये हैं कानपुर के शक्ति भार्गव जिन्होंने जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर जूता फेंका, मां ने कही बड़ी बात

शक्ति भार्गव (फेसबुक)

कानपुर के डाक्टर शक्ति भार्गव ने बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकर कर पूरे देश में तहलका मचा दिया है. भार्गव ने जूता क्यों फेंका इसका पता नहीं चला है. इस बीच शक्ति भार्गव की माँ दया भार्गव ने सफाई देते हुए कहा, कि मेरे बेटे और उसके परिवार से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है. उसको दो साल पहले अलग कर दिया था.

Advertisment

उनके मुताबिक शक्ति भार्गव का किसी पार्टी से सम्बन्ध नहीं है. दया भार्गव के मुताबिक उनके दो बेटे हैं. डॉक्टर शक्ति की पत्नी शिखा भार्गव भी डॉक्टर हैं. मां दया के मुताबिक दो साल पहले शक्ति भार्गव अचानक अपने घर से गायब हो गए थे, तब उनके घरवालों ने उनके अपहरण की आशंका जताई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद शक्ति भार्गव दिल्ली से अचानक वापस आ गए थे.

यह भी पढ़ें- बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस में जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर एक डॉक्‍टर ने जूता फेंका, देखें VIDEO

आपको बता दें कि नई दिल्‍ली में बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर एक शख्‍स ने जूता फेंका. जिसकी पहचान शक्ति भार्गव के रूप में की गई है. उसके जूता फेंकने के साथ ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जूता फेंकने के बाद वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया. सूचना पर दिल्‍ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शक्‍ति भार्गव को हिरासत में ले लिया गया है. उसे आईपी स्‍टेट थाने ले जाया गया है. बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के महासचिव और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.

Source : News Nation Bureau

Kanpur News Lok Sabha Elections 2019 Kanpur shakti bhargav lok sabha election 2019 Shakti Bhargav News Shakti Bhargav
Advertisment