जहां होती थी पोस्टिंग, वहां रचा लेता था शादी, फौजी की शर्मनाक करतूत

एक फौजी ने महज 10 सालों में 4 शादियां रचा ली. उसकी जहां-जहां पोस्टिंग होती थी, वह वहां मासूम लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी रचा लेता था.

एक फौजी ने महज 10 सालों में 4 शादियां रचा ली. उसकी जहां-जहां पोस्टिंग होती थी, वह वहां मासूम लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी रचा लेता था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
indian wedding

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक फौजी ने महज 10 सालों में 4 शादियां रचा ली. इतना ही नहीं वह अलग-अलग जगहों पर शादियां करता था और फिर जब उसकी कहीं और पोस्टिंग हो जाती थी तो वह अपनी उस पत्नी को वहीं छोड़कर फरार हो जाता था. इस घटना को खुलासा तब हुआ, जब हैदराबाद की रहने वाली महिला एसएसपी के ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी.

Advertisment

फौजी ने 10 सालों में की 4 शादियां

पीड़िता का आरोप है कि जब 2015 में मनीष की पोस्टिंग हैदराबाद में हुई थी, उसी समय दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ. कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली. शादी के बाद दोनों काफी समय तक साथ रहे. इस बीच वह प्रेग्नेंट हो गई. तब आरोपी मनीष ने उसका अबॉर्शन करवा दिया. वहीं, कुछ समय बाद वह पीड़िता को छोड़कर फरार हो गा. काफी समय तक जब मनीष का कुछ पता नहीं चला तो पीड़िता उसकी तलाश में 2019 में मेरठ आ पहुंची. 

यह भी पढ़ें- BPL Ration Card: बीपीएल राशन कार्ड के हैं बहुत से फायदे, अगर नहीं बनवाया तो घर बैठे करें अप्लाई

जहां होती थी पोस्टिंग, वहां रचा लेता था शादी

मेरठ आने के बाद पीड़िता को पता चला कि मनीष पहले से ही शादीशुदा है और उसके साथ उसने दूसरी शादी की. सच्चाई जानकर पीड़िता चौंक गई. जिसके बाद उसने मनीष को कहा कि वह थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाएगी, लेकिन मनीष ने उसे अपने झांसे में ले लिया और कहा कि वह पहली पत्नी को तलाक दे देगा और उसके साथ ही रहना चाहता है.

न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता

इसके बाद दोनों पति-पत्नी साथ रहने लगे. फरवरी 2021 में दोनों का एक बेटा हुआ. बेटा होने के बाद मनीष दोबारा से पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. फिर से उसकी तलाश में पीड़िता तक्षशिला पहुंची, जहां उसे पता चला कि मनीष पहले से अपनी दो पत्नियों के साथ वहां रह रहा है. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो मनीष ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहता है. अब पीड़िता अपने तीन साल के बच्चे के साथ न्याय की मांग कर रही है.

hindi news Breaking news UP News today uttar pradesh news
      
Advertisment