मथुरा में लाउडस्पीकर मामले में CM योगी आदित्यनाथ की अपील का कितना असर?

मथुरा में लाउडस्पीकर मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील का कितना असर हो रहा है इसकी पड़ताल करने के लिए हमारे संवाददाता विनीत दुबे पहुंचे मथुरा, जहां उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि और उससे सटी शाही ईदगाह मस्जिद में लाउडस्पीकर की पड़ताल की...

मथुरा में लाउडस्पीकर मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील का कितना असर हो रहा है इसकी पड़ताल करने के लिए हमारे संवाददाता विनीत दुबे पहुंचे मथुरा, जहां उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि और उससे सटी शाही ईदगाह मस्जिद में लाउडस्पीकर की पड़ताल की...

author-image
Mohit Sharma
New Update
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath( Photo Credit : FILE PIC)

मथुरा में लाउडस्पीकर मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील का कितना असर हो रहा है इसकी पड़ताल करने के लिए हमारे संवाददाता विनीत दुबे पहुंचे मथुरा, जहां उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि और उससे सटी शाही ईदगाह मस्जिद में लाउडस्पीकर की पड़ताल की...हमारे संवाददाता विनीत दुबे ने सबसे पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि के विशेष कार्य अधिकारी विजय बहादुर से बातचीत की और पूछा कि तमाम ऐसी खबरें चल रही है कि सीएम के आदेश के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि से लाउडस्पीकर हटा लिए गए या बंद कर दिया गया. इस पर आपका क्या कहना है. इस सवाल का जवाब देते हुए विशेष कार्य अधिकारी विजय बहादुर ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मैं मथुरा लाउडस्पीकर की आवाज पहले भी धीमी आवाज मैं परिसर मैं ही रहती थी. और आज भी चाहे सुबह मंगला आरती हो या भजन या मंत्रो उच्चार मंदिर की आवाज बाहर नही पहुंचती. लेकिन श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह मस्जिद की अजान की आवाज लोगों को हमेशा परेशान करती है जिसका हमने कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया. कोर्ट तक बात पहुंचाई मगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी उन पर कोई असर नहीं हुआ. उन्हीने कहा कि फिलहाल अभी तक हमारे पास सीएम या प्रशासन का कोई ऐसा आदेश नहीं है. फिर भी हम पहले से ही लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रण कार चला रहे हैं.

Advertisment

जिसके बाद हमारी टीम जा पहुंची मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि जंहा मन्दिर परिसर के बाहर से हमारे संवाददाता विनीत दुबे ने श्री कृष्ण जन्मभूमि के आसपास मौजूद दुकानदारों, स्थानीय मथुरा वासियों और श्रद्धालुओं से बातचीत की. और जाना कि क्या मंदिर के लाऊड स्पीकर की आवाज बाहर सुनाई देती है. इस पर इन सभी का  कहना था कि मंदिर परिसर में पहले भी धीमे साउंड में भजन आरती और विष्णु सहस्रनाम का पाठ होता था और वह अभी भी वैसे ही निरंतर हो रहा है. जिसकी आवाज बाहर नहीं आती है. लेकिन जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह मस्जिद में अजान आज भी तेज आवाज में पढ़ी जा रही है. जिससे लोगो को परेशानी होती है.

जिसके बाद हमारे संवाददाता विनीत दुबे जा पहुंचे शाही ईदगाह मस्जिद के समीप. समय दोपहर 1:45 मिनट का था. तभी शाही ईदगाह मस्जिद से अजान की आवाज आने लगी. जो बाहर तक सुनाई दे रही थी. जिसे लाइव कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. लाइव रिकॉर्डिंग के दौरान हमने वहां मौजूद स्थानीय मुस्लिम और हिंदू समाज के लोगों से बातचीत की तो मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि अजान की आवाज कभी बंद नहीं होगी और यह काफी लंबे समय से निरंतर चली आ रही है इस लाउडस्पीकर की आवाज से हम नमाजियों को बुलाने का काम करते हैं जो बन्द नही हो सकता. लिहाजा तस्वीर सामने थी । नमाज की आवाज बाहर सड़क तक आ रही थी .शाही ईदगाह मस्जिद आखिर क्यों सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश को पालन नहीं कर पा रहा है इसकी जानकारी करने के लिए हमने शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के सचिव अधिवक्ता तनवीर अहमद से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम नियम के अनुसार चल रहे हैं अभी हमारे पास किसी का कोई आदेश नहीं आया है अगर मुख्यमंत्री का कोई आदेश हमारे पास आएगा तो उसका पालन किया जाएगा. फिलहाल आवाज शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के बाहर नहीं आ रही है.

सच्चाई आपके सामने है. आपने देखा के किस तरह शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी  सीएम योगी आदित्यनाथ के नियमों का खुला उल्लंघन कर रही है और मस्जिद से आजान ऊंची ऊंची आवाज में निरंतर पढ़ी जा रही है. सीएम के आदेस के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

Source : Vineet Dubey

UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment