Weather Update: उत्तर भारत को इनदिनों गर्मी से राहत मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इनदिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ दी दिल्ली में बारिश होने का भी अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार और राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक बिहार में भारी बारिश की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव पर UNSC में क्लोज-डोर मीटिंग, पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, नहीं निकला कोई समाधान
ये भी पढ़ें: India-Pakistan Tension: मॉक ड्रिल से पहले गृह मंत्रालय ने बुलाई अहम बैठक, राज्यों से मांगी रिपोर्ट