आजम के बाद अब मुश्किल में फंसे वसीम रिजवी, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

जिला अदालत ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की शत्रु संपत्ति को वक्फ संपत्ति में दर्ज करने और वक्फ संपत्ति को हड़पने के मामले में अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

जिला अदालत ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की शत्रु संपत्ति को वक्फ संपत्ति में दर्ज करने और वक्फ संपत्ति को हड़पने के मामले में अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
आजम के बाद अब मुश्किल में फंसे वसीम रिजवी, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

वसीम रिजवी (फाइल फोटो)

जिला अदालत ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की शत्रु संपत्ति को वक्फ संपत्ति में दर्ज करने और वक्फ संपत्ति को हड़पने के मामले में अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि इस मामले में वसीम रिजवी के साथ आजम खान, उनकी पत्नी तजीम फातिमा, बेटे अब्दुल्ला आजम, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी सहित 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नरेंद्र सिंह तोमर का कमलनाथ सरकार पर निशाना, कहा- 'ध्यान भटकाने के लिए ड्रामा कर रही है सरकार'

धारा 420, 467, 468, 471, 447, 409, 201, 120B और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत ये मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा लखनऊ के रहने वाले अल्लामा जमीर नकवी ने दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद केस को सुप्रीम कोर्ट ने किया बंद, छात्रा की ये मांग भी ठुकराई

इस मामले में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने जिला जज, रामपुर के न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. जिला जज ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.

यह भी पढ़ें- पहली बार मीडिया के सामने आए स्वामी चिन्यमानंद, छात्रा के आरोपों पर दिया ये बड़ा बयान

वहीं दूसरी ओर रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान पर मुकदमें दर्ज होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को आजम खान और उनके करीबी पूर्व सीओ आले हसन सहित 6 लोगों पर दो और मुकदमें दर्ज किए गए. जिसके बाद आजम पर अब तक 80 मुकदमें दर्ज हो गए हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Uttar Pradesh police Azam Khan Waseem Rizvi Cm Yogi Adithyanath
Advertisment