CM योगी की चेतावनी, होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम, एसपी पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिलाधिकारी (DM) व पुलिस अधीक्षक (SP) जिम्मेदार होंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिलाधिकारी (DM) व पुलिस अधीक्षक (SP) जिम्मेदार होंगे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिलाधिकारी (DM) व पुलिस अधीक्षक (SP) जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं. अगर होली त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जिन जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होली दहन होता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें: उन्‍नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्‍या के मामले में भी कुलदीप सेंगर दोषी करार

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए. सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी जोन व आइजी-डीआइजी रेंज जिलों में कैंप करके स्थानीय विवादों का लिखित निस्तारण कराएं. योगी ने कहा कि होली के अवसर पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए. जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों का भ्रमण कर लिया जाए और कहीं कोई नई परंपरा न पड़ने दी जाए.

Source : News Nation Bureau

holi Cm Yogi Adithyanath
      
Advertisment