बड़े भाई को मारने के चक्कर में व्यक्ति ने गलती से अपनी ही पत्नी को मार दिया

अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला करने के लिए जैसे ही छोटा भाई आगे बढ़ा, इस दौरान उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई थी.

अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला करने के लिए जैसे ही छोटा भाई आगे बढ़ा, इस दौरान उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बड़े भाई को मारने के चक्कर में व्यक्ति ने गलती से अपनी ही पत्नी को मार दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के बरछा डंडिया गांव में शनिवार को बड़े भाई को मारने के चक्कर में एक व्यक्ति ने गलती से अपनी ही पत्नी को मार दिया. अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला करने के लिए जैसे ही छोटा भाई आगे बढ़ा, इस दौरान उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई और कुल्हाड़ी उसके सर पर लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जल चौपाल लगाने आया था नोडल अधिकारी, युवक ने पिटाई कर गांव से भगा दिया

थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने रविवार को कहा, 'राजाधनी और उसके छोटे भाई छंगू के बीच हो रहे झगड़े का बीच-बचाव करने छंगू की पत्नी बूटी (30) जैसे ही पहुंची, इसी दौरान छंगू ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मारना चाहा, लेकिन कुल्हाड़ी उसकी पत्नी के सिर में लगी, जिससे वह वहीं गिर गई.'

उन्होंने कहा, 'पत्नी के बेहोश होते ही छंगू वहां से भाग गया. कुल्हाड़ी के हमले से राजाधनी के हाथ की भी एक उंगली कट गई. बेहोशी की हालत में राजाधनी ने बूटी को इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.'

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी गिरफ्तार, 65 लाख की लूट में चल रहा था वांछित

सिंह ने बताया कि राजाधनी की तहरीर पर उसके छोटे भाई के खिलाफ अपनी पत्नी की गैर इरादतन हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इससे पहले पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

यह वीडियो देखें- 

Crime news Uttar Pradesh murder news Banda 17 june news
Advertisment